मुंबई: छह अगस्त (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने मंगलवार को विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनावों के बाद राज्य में सरकार बदलना तय है।शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे का तीन दिवसीय दिल्ली दौरा मंगलवार से शुरू हुआ। पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस नेतृत्व से मिलेंगे।
Advertisement
उन्होंने कहा कि ठाकरे राज्य में मौजूदा राजनीतिक हालात को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे।कांग्रेस नेता ने कहा कि विपक्षी महाविकास अघाडी (एमवीए) के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत दिल्ली में नहीं बल्कि मुंबई में होगी।महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव इस वर्ष अक्टूबर में होने की संभावना है।
Advertisement