Nationalist Bharat
राजनीति

राहुल गांधी साधु हैं, उनकी जाति नहीं: निशिकांत दुबे

नयी दिल्ली: छह अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की हालिया टिप्पणी का मंगलवार को उल्लेख किया और कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता साधु हैं तथा साधु की कोई जाति नहीं होती।वित्त विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए दुबे ने ठाकुर की टिप्पणी का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने विपक्ष के नेता से कथित तौर पर उनकी जाति के बारे में सवाल किया था।

 

Advertisement

 

वित्त विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए दुबे ने ठाकुर की टिप्पणी का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने विपक्ष के नेता से कथित तौर पर उनकी जाति के बारे में सवाल किया था।

Advertisement

 

दुबे ने कहा, ‘‘अनुराग ठाकुर ने पिछले दिनों जो कहा, उससे मैं पूरी तरह सहमत नहीं हूं। मैं इस सदन में उनकी ओर से माफी मांगना चाहूंगा।’’झारखंड के गोड्डा से सांसद ने कहा, ‘‘जाति के बारे में उन्होंने जो आरोप लगाया है, वह गलत है… कोई जाति नहीं है। वह (गांधी) कहते हैं, मैं जैसा दिखता हूं, वैसा नहीं हूं… इसलिए वह एक साधु हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘कहा जाता है कि जाति न पूछो साधु की।’’दुबे ने राष्ट्रव्यापी जातीय जनगणना की मांग को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला।उन्होंने कहा, ‘‘अनुराग सिंह ठाकुर जी ने गलती की… लेकिन मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं, इस देश में बहुत से लोग धर्म, जाति में विश्वास नहीं करते हैं… वे जाति आधारित जनगणना में कैसे भाग लेंगे?’’

Advertisement

 

गत 30 जुलाई को लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान ठाकुर ने गांधी की जाति को लेकर टिप्पणी की थी जिस पर विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई थी।ठाकुर ने कहा था, ”जिसकी जाति का पता नहीं वह (जातीय) जनगणना की बात कर रहा है।’’इस पर विपक्षी सदस्यों ने कहा कि यह जाति कैसे पूछ सकते हैं।

Advertisement

Related posts

मुंबई महाराष्ट्र की है, किसी के बाप की नहीं”: देवेंद्र फडणवीस

Nationalist Bharat Bureau

देश के 130करोड़ लोगों का भला करना है :मोदी

Nationalist Bharat Bureau

भाजपामुक्त भारत और संघमुक्त सरकार

Leave a Comment