नई दिल्ली:बांग्लादेश में राजनीतिक घटनाक्रम के दौरान इस्तीफा देकर भारत पहुंची प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किल उस समय बढ़ गई जब ब्रिटेन ने शरण देने से इंकार कर दिया।बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना फिलहाल भारत में है। शेख हसीना बांग्लादेश में बवाल के बाद बीते दिन पीएम पद से इस्तीफा दे दी। इस्तीफा देने के बाद सेना की विमान से वो भारत आई। वहीं कल तक जो शेख हसीना एक देश पर राज कर रही थीं वहीं आज शरण के लिए दूसरे देशों के इजाजत की मोहताज हैं। पहले माना जा रहा था कि शेख हसीना ब्रिटेन जाएंगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन में शेख हसीना की बहन और बेटे रहते हैं ऐसे में वो वहीं जाना चाहती थी। लेकिन ब्रिटेन से शरण की उम्मीद लगा रही हसीना को बड़ा झटका लगा है। ब्रिटेन ने कहा कि हमारे इमिग्रेशन रूल्स किसी व्यक्ति को शरण के लिए आने या फिर अस्थायी तौर पर रहने की परमिशन नहीं देते। ब्रिटिश गृह मंत्रालय ने यह भी कहा कि इस तरह की शरण तो किसी को भी उस देश में ही मांगनी चाहिए, जहां वह सबसे पहले सुरक्षित पहुंचा हो।
ऐसे में अब देखा जाए तो ब्रिटेन ने एक तरह से शेख हसीना को भारत में ही शरण मांगने का सुझाव दिया है। फिलहाल भारत में रह रही शेख हसीना को अब उन्हें नए विकल्प की तलाश करनी होगी। हालांकि भारत सरकार ने अब तक शेख हसीना के ठहरने को लेकर कुछ नहीं कहा है। लेकिन बांग्लादेशी मीडिया का कहना है कि शेख हसीना अंतरिम ठहराव के लिए ही भारत पहुंची थीं और वह यहां से किसी और देश जा सकती हैं। लेकिन अब तक वह हिंडन एयरबेस में ही ठहरी थीं।कुछ वक्त पहले उन्हें दिल्ली में ही किसी सुरक्षित ठिकाने पर ले जाया गया है।