नई दिल्ली:ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के गुरु महावीर फोगाट ने अपनी शिष्य के फाइनल में पहुंचने पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि विनेश फोगाट की जीत बृजभूषण शरण सिंह के मुंह पर जोरदार तमाशा है।विनेश फोगाट ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं हैं. अपने सेमीफाइनल मुकाबले में विनेश ने क्यूबा की लोपेज़ गुज़मैन को हराकर पेरिस में अपना पदक पक्का कर लिया है.
विनेश फोगाट के ताऊ और गुरु महावीर फोगाट ने कहा कि “बेटी विनेश ने बृजभूषण के मुंह पर तमाचा लगाने का काम किया है”. वहीं, सेमीफाइनल मुकाबले से पहले महावीर फोगाट ने कहा था कि “मुझे उम्मीद है कि वह गोल्ड लेकर आएगी”. उन्होंने कहा कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले विनेश ने जापान की जिस खिलाड़ी को हराया था, वह अभी तक किसी भी मुकाबले में नहीं हारी थी. महावीर फोगाट ने कहा कि मैंने जिस तरह से बताया विनेश ने उसी तरह से परफॉर्म किया.