पटना : राज्य में तीसरे चरण के तहत 1.60 लाख पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी चल रही है। प्रारंभिक विद्यालयों में पुरुषों की तुलना में अधिक संख्या में महिलाओं की नियुक्ति होगी। महिलाओं की नियुक्ति बैकलाग पदों पर होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों में रोस्टर संशोधन कराया जा रहा है। पहली से पांचवीं एवं छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रविधान है।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने बताया कि राज्य में तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया दिसंबर से पहले आरंभ होगी। बैकलाग पहली से पांचवीं कक्षा में सर्वाधिक है। राज्य में पहली से पांचवीं और छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति में महिलाओं को सीधे 50 प्रतिशत आरक्षण है।
पहले चरण में पहली से पांचवीं एवं दूसरे चरण में छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। तीसरे चरण में पहली से आठवीं कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति को प्राथमिकता देते हुए बैकलाग संशोधन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। इस संशोधन के तहत महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण के अनुरूप नियमानुसार बैकलाग की गणना करते हुए रोस्टर क्लियरेंस के निर्देश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया है। उसके आधार पर हार्ड कापी एवं साफ्ट कापी में रिपोर्ट देने को कहा गया है। बता दें कि आरक्षित 50 प्रतिशत पदों के अलावा यदि 10 प्रतिशत महिलाएं भी मेरिट में आईं और 10 प्रतिशत पद भी बैकलाग में मिले तो तीसरे चरण में पहली से पांचवीं और छठी से आठवीं कक्षा में शिक्षकों के पदों पर होने क वाली नियुक्ति में 70 प्रतिशत महिलाएं होंगी।