Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

‘उम्मीद है देश की बेटी को न्याय मिलेगा’, Vinesh Phogat के अयोग्य होने पर राहुल गांधी का भावुक संदेश

नई दिल्ली: ओलंपिक मैं 100 ग्राम वजन बढ़ने के बाद प्रतिस्पर्धा से बाहर हुई कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने निराशा व्यक्त करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।विनेश फोगाट को आज रात फाइनल मैच खेलना था। हालांकि बुधवार सुबह गोल्‍ड मेडल मैच से पहले वजन के दौरान उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया है। फाइनल मुकाबले से पहले विनेश को अयोग्य घोषित किए जाने पर राहुल गांधी ने दुख जाहिर की है। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा।

 

Advertisement

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इस संदर्भ में लिखा कि विश्वविजेता पहलवानों को हरा कर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा।विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं, हमें पूरा भरोसा है कि वह अखाड़े में और अधिक मजबूती से वापसी करेंगी।आपने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है विनेश। आज भी पूरा देश आपकी ताक़त बनकर आपके साथ खड़ा है।

Advertisement

 

 

Advertisement

विनेश ने देश को गौरवान्वित किया: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा,”विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं, हमें पूरा भरोसा है कि वह अखाड़े में और अधिक मजबूती से वापसी करेंगी। आपने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है विनेश। आज भी पूरा देश आपकी ताकत बनकर आपके साथ खड़ा है।”

Advertisement

Related posts

महाराष्ट्र बीजेपी के नेता कृपाशंकर सिंह ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, कहा- यूपी के स्कूलों में भी पढ़ाएं मराठी

बीजेपी हिंदू देवी-देवताओं की संरक्षक नहीं, बंगालियों को यह नहीं सिखाना चाहिए कि देवी काली की पूजा कैसे करें: महुआ मोइत्रा

Nationalist Bharat Bureau

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिली राज्य महिला आयोग की टीम

Leave a Comment