Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा को दगा दे सकते हैं अजित पवार,बयान से चर्चा तेज

Maharashtra Politics : इस समय में एनसीपी प्रमुख शरद पवार को धोखा देकर पार्टी तोड़ने वाले उनके अपने ही भतीजे अजीत पवार अब फिर से कोई नया गुल खिला सकते हैं। ऐसा उनके हालिया बयान से प्रतीत होता है।लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को महाराष्ट्र में भी झटका लगा। इस इलेक्शन में महा विकास अघाड़ी का पलड़ा भारी रहा। राज्य में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं, इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बीच एनसीपी के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने बयान से राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी।

 

Advertisement

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि अगर मुझे पहले ऑफर देते तो मैं पूरी पार्टी लेकर आता। अब सवाल उठता है कि उन्होंने यह कहकर अपना दुख प्रकट किया या अपनी सियासी मंशा जाहिर की? राज्य की सियासी गलियारों में उनके इस बयान की चर्चा हो रही है। सीएम एकनाथ शिंदे पर लिखी किताब ‘योद्धा कर्मवीर’ के विमोचन के दौरान उन्होंने यह बात कही।

 

Advertisement

 

आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे के शिवसेना से बगावत करने के बाद अजित पवार ने भी अपने चाचा शरद पवार से किनारा कर लिया था। एनसीपी के कई नेताओं के साथ वे महायुति सरकार में शामिल हो गए थे। इस दौरान उन्हें डिप्टी सीएम का पद मिला। ऐसे में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद चर्चा चली थी कि अजित पवार फिर घर वापसी कर सकते हैं यानी वे शरद पवार के पास जा सकते हैं।

Advertisement

Related posts

राहुल गाँधी ने कहा,सरकार जारी करे आपातकाल राशनकार्ड

एलएनएमआई में ‘के० सहाय स्मारक व्याख्यान’ का आयोजन

Nationalist Bharat Bureau

लखीमपुर खीरी मामले पर यूथ काँग्रेस ने जलाया प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी का पुतला

Leave a Comment