”कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई. माफ़ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके.”अपने इसी ट्वीट के साथ कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट खेल से सन्यास ले कर अपने प्रशंसकों को मानो एक झटका सा दिया।विनेश के प्रशंसकों और भारतीयों के लिए यह 24 घंटे के भीतर मिला दूसरा झटका था। किसी ने भी सोचा नहीं था कि विनेश का करियर इस तरह समाप्त होगा. अपनी मां से माफी मांगते हुए उन्होंने एक पोस्ट सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर डाला है. इसमें फोगाट ने लिखा है कि ‘मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना, आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके, इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
बताते चलें कि रेसलर विनेश फोगाट को ज्यादा वजन के चलते पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य घोषित कर दिया गया. इससे साफ हो गया कि अब विनेश फोगाट को खाली हाथ ही स्वदेश लौटना होगा. इससे देश के लोगों में मायुशी छा गई. अभी इस खबर के बीते कुछ घंटे भी नहीं बीते थे कि फोगाट के प्रशंसकों को दूसरा बड़ा झटका तब लगा जब उन्होंने भावुक पोस्ट करते हुए कुश्ती से संन्याष लेने की घोषणा कर दी।