Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

उत्तर बिहार को एक और मेमो ट्रेन का तोहफा,पटना का सफर होगा आसान

पटना:मुजफ्फरपुर, सीतमाढ़ी के रास्ते दरभंगा से पाटलिपुत्र स्टेशन के बीच मेमू ट्रेन का परिचालन होगा। इसे लेकर रेलवे बोर्ड के निदेशक (कोचिंग) संजय आर नीलम ने आदेश जारी किया है। ट्रेन की समय सारिणी भी जारी की है। सिर्फ परिचालन तिथि की घोषणा बाकी है।आठ कोच की इस मेमू ट्रेन का परिचालन दैनिक ट्रेनों की तर्ज पर होगा। यह दरभंगा से खुलकर कमतौल, जनकरपुर रोड, सीतामढ़ी, रुन्नी सैदपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, दीघा ब्रिज हॉल्ट रुकते हुए पाटलिपुत्र पहुंचेगी।

 

Advertisement

 

यह दरभंगा से अगले सुबह तीन बजे खुलेगी, जो सीतामढ़ी सुबह सवा चार बजे और मुजफ्फरपुर पौने छह बजे पहुंचेगी। इसके बाद सुबह आठ बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचेगी। वहीं पाटलिपुत्र से शाम साढ़े सात बजे खुलेगी, जो मुजफ्फरपुर रात नौ बजकर 25 मिनट, सीतामढ़ी रात 11.10 बजे और दरभंगा देर रात 12.55 बजे पहुंचेगी।इस ट्रेन के परिचालन पर खुशी जताते हुए जनकपुर रोड निवासी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि इससे सीतामढ़ी से दीघा घाट, पटना लगभग सवा तीन घंटे में पहुंच सकेंगे।

Advertisement

 

 

Advertisement

बताते चलें कि इसके लिए सीतामढ़ी के पुपरी निवासी डॉ. अमित शुरू से रेलवे बोर्ड और रेल के अन्य कार्यालय, अधिकारियों से पत्राचार कर रहे थे और सम्पर्क में रहें।डॉक्टर अमित कुमार जनकपुर रोड, सीतामढी होकर दरभंगा से पाटलिपुत्र के बीच तीसरी ट्रेन चलवाने में सफल हुए है। इन्होंने 2020 में इस रूट में पहली बार  ट्रेन चलवाने में कामयाब हुए जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था. फिर 2021 में  मेमू पैसेंजर ट्रेन चलने से प्रतिदिन दरभंगा से पाटलिपुत्र के बीच सीतामढ़ी होते हुए जाने में लोगों को सुविधा हो रही है।

 

Advertisement

 

डॉ अमित अब 2024 में इसी रूट पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे बोर्ड के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री देवेंद्र जी से विनम्र अनुरोध एवं विनय करके चलवाने में सफल हुए हैं । इस ट्रेन से सीतामढ़ी से दीघा घाट पटना लगभग सवा तीन घंटे में पहुंचा देगी. वहां से एम्स, पीएमसीएच, हाईकोर्ट,सचिवालय, पटना जंक्शन, गांधी मैदान, बेली रोड मात्र 15 मिनट में ऑटो से पहुंच सकते हैं।

Advertisement

Related posts

“स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मन” – रोटरी पटना मिडटाउन और सवेरा कैंसर अस्पताल ने आयोजित किया ज़ुम्बा सत्र

Nationalist Bharat Bureau

मध्यप्रदेश में एक आठ साल के बच्चें की गोद में उसका मृत छोटा भाई , एंबुलेंस का इंतजार करता रहा परिवार

Nationalist Bharat Bureau

CA का फाइनल रिजल्ट जारी, देश को मिले 11500 नए CA, हैरंब व ऋषभ बने टॉपर

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment