पटना:सिवान के पूर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी और हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 में सिवान संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के बीच में चुनाव लड़ने वाली सीवान के पूर्व सांसद दिवंगत शाहबुद्दीन की विधवा हेना शहाब जल्द ही राजद में शामिल हो सकती हैं. इस सिलसिले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी हेना साहब से मुलाकात हुई है. सूत्रों के अनुसार इन तीनों नेताओं के बीच पटना के बोरिंग रोड स्थित एक वरिष्ठ राजद नेता के आवास पर मुलाकात हुई है. इस मुलाकात के दौरान राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दिवंगत पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब को फिर से पार्टी में जोड़ने और आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति के तहत चुनाव मैदान में उतरने की रणनीति बनाई है।
इन नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई. सूत्रों के मुताबिक इससे पहले भी इस हफ्ते हेना साहेब दो बार लालू प्रसाद से मिल चुकी हैं. इस मुलाकात के बाद दोनों परिवारों के बीच संबंध मजबूत होने जा रहे हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 में राजद को आशा के अनुरूप सिम ना मिलने के कारण का विश्लेषण करते हुए राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह पहल अच्छी हो सकती है। इससे राजद के परंपरागत वोट बैंक मुस्लिम और यादव का बेहतर गठजोड़ फिर से देखने को मिल सकता है।
दरअसल राजद प्रमुख राजद के छिटके पुराने कुनबों को एकजुट करना चाहते हैं. लोकसभा चुनावों में दोनों परिवारों के बीच खटास आ गयी थी. सीवान लोकसभा सीट से हेना शहाब ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जिसमें वो जदयू उम्मीदवार से पराजित हो गयी थीं.