Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

नीतीश कुमार भगोड़े के तौर पर मुख्यमंत्री पद छोड़कर भाग खड़े हुए थे,PK ने जदयू के अस्तित्व पर ही उठा दिया सवाल

पटना:चुनावी रणनीतिकार का पैसा छोड़कर राजनीति में जनसूराज पार्टी के कर्ताधर्ता और संयोजक प्रशांत किशोर ने बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के अस्तित्व पर ही सवाल उठा दिया है। एक समय में जिस जनता दल यूनाइटेड का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था इस राष्ट्र जनता दल यूनाइटेड के बारे में जनसुरज के संयोजक प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है।

 

Advertisement

 

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के राजनीतिक जीवन का अंतिम दौर चल रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग मुझ पर या जन सुराज यात्रा पर सवाल खड़े कर रहे हैं उनसे जाकर पूछिए कि जब आपका नाव डूब गया था और नीतीश कुमार भगोड़े के तौर पर मुख्यमंत्री पद छोड़कर भाग खड़े हुए थे उस समय उनके नेता हमारे पास मदद मांगने आए थे।

Advertisement

 

 

Advertisement

जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार एक समय में राजनीति से संन्यास के बारे में सोच रहे थे। अगर मैंने उस समय नीतीश कुमार की मदद नहीं की होती तो नीतीश कुमार और जेडीयू का कोई पता नहीं होता। उन्होंने गीता का उदाहरण देते हुए कहा कि गीता में कहा गया है कि कृतघ्न नहीं होना चाहिए कृतघ्नता से बड़ा कोई अपराध नहीं होता है। नीतीश कुमार और जेडीयू के लोगों को कृतघ्न नहीं होना चाहिए। अगर मैंने कंधा नहीं लगाया होता, तो न वे होते और न ही उनका कोई नेता होता। उन्होंने आगे कहा कि मेरे कारण आज उनका दल जीवित है।

Advertisement

Related posts

बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम के मैनेजिंग डाइरेक्टर से मिले किशनगंज विधायक

Nationalist Bharat Bureau

राजीवनगर में ढाए गए घरों की वैकल्पिक व्यवस्था करे सरकार: माले

आखिर सुप्रीम कोर्ट ने असम और मेघालय के सीमा समझौते को आगे बढ़ाने की इजाजत दी

cradmin

Leave a Comment