Nationalist Bharat
crimeEntertainmentJOBOtherखेल समाचारटेक्नोलॉजीदुर्घटनाब्रेकिंग न्यूज़

एक ही परिवार के दो लोगों को दिन में दिखाई नहीं देता दो को रात में

बलिया:आंखें कुदरत की नेमत हैं।लेकिन जब ये न हों तो कितनी दिक्कत होती है उसका अंदाजा यूपी के बलिया में एक परिवार से लगाया जा सकता है।यूपी के बलिया में एक परिवार आंखों की समस्या की वजह से अलग ही तरह का संघर्ष कर रहा है. खबर के मुताबिक इस परिवार के आठ सदस्यों में से चार को आंख की बीमारी है. वे देख नहीं पाते हैं. लेकिन ये दृष्टिहीनता अस्थायी नहीं है, बल्कि कुछ घंटों रहती है और फिर आंखों की रौशनी लौट आती है. बताया गया है कि चारों बच्चों में से दो को दिन में दिखाई नहीं देता और दो को रात में दिखना बंद हो जाता है. परिवार कई डॉक्टरों के पास इस बीमारी का इलाज कराने जा चुका है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।

 

Advertisement

 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मामला उत्तर प्रदेश के बलिया के हनुमामगंज ब्लॉक के टकर्सन गांव का है. यहां के राम प्रवेश पासी का परिवार आंखों की बीमारी से पीड़ित है. परिवार के सदस्यों में से सुनीता और चलेलिया को रात में नहीं दिखाई देता. वहीं दो सदस्यों को दिन में नहीं दिखता. उनके नाम स्पष्ट नहीं हैं।

Advertisement

 

 

Advertisement

परिवार के एक सदस्य रामू के अनुसार, उन्होंने कई डॉक्टरों के पास जाकर इलाज कराया. इसके लिए परिवार यूपी, बिहार से नेपाल तक जा चुका है. लेकिन अभी तक कोई फायदा नहीं हुआ है. यहां तक कि सरकारी डॉक्टर भी इस बीमारी को समझ नहीं पाए हैं, ऐसा उनका कहना है. बेहद मामूली खर्चे में गुजर बसर कर रहे इस परिवार में मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है. इसलिए बच्चों के इलाज में काफी दिक्कतें आती रही हैं।

Advertisement

Related posts

बोनी कपूर की ‘थुनिवु’ को फ्रांसीसी सम्मान’ फ्रांस में प्रतिक्रिया गजब मिला है!

cradmin

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को जा रहे हैं दिल्ली

Nationalist Bharat Bureau

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने बस से निकले बिहार के काँग्रेसी

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment