Nationalist Bharat
crimeEntertainmentJOBOtherखेल समाचारटेक्नोलॉजीदुर्घटनानौकरी का अवसरब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिविविधशिक्षास्वास्थ्य

शिक्षक पर चढ़ी आशिकी, पत्नी को छोड़ भागा टीचर, प्रेमिका का वीडियो वायरल

मुंगेर:प्यार अंधा होता है इसकी मिसाल आपने सुनी होगी।लोग प्यार में अंधे होकर कोई भी कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं।ऐसा हीं मामला मुंगेर के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के रैनिया गांव के रहने वाले शादीशुदा शिक्षक दीपक कुमार का है. उन्हें इश्क हो गया. जबसे उन्हे युवती से इस्क हुआ वे अलग ही दुनिया में चले गए. उन्हें केवल प्रेम, प्रेम और प्रेम की दिखने लगा.सामाजिक मर्यादाओं का उन्हें भान नहीं रहा . दो बच्चों के बाप होने के बाद भी वे युवती के साथ भाग गए.युवती के परिवारवालों ने पुलिस को बताया और उसपर केस दर्ज कराया है.  अब युवती ने एक वीडियो जारी किया है.

 

Advertisement

 

मीडिया में आ रही खबरों में मुंगेर के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के रैनिया गांव के रहने वाले शादीशुदा शिक्षक दीपक कुमार अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया है.

Advertisement

 

 

Advertisement

प्रेमिका ने वीडियो जारी कर कहा है कि हम जहां भी हैं, सुरक्षित हैं और मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मेरे साथ कोई जबर्दस्ती नहीं की गयी है. पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि मेरी वजह से किसी को परेशान नहीं करें. यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल भी होने लगा है. हालांकि NB वीडियो की पुष्टि नहीं करता. लेकिन इस मामले में  लड़की के पिता के आवेदन पर पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है. पहली पत्नी ने भी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस इस मामले में जांच कर अनुसंधान कर रही है। इधर दोनो घरों में कोहराम मचा हुआ है.  साथ ही शादीशुदा युवक के द्वारा लड़की को ले जाने की खबर पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement

Related posts

नेहरू की नीति का खामियाजा भुगत रहा देश:गिरिराज

अस्पताल में काम करने वाली 12 नर्सें एक साथ प्रेगनेंट

विद्युत जामवाल का वीकेंड रोमांचक , स्पोर्टी और मजेदार रहा

cradmin

Leave a Comment