मुंगेर:प्यार अंधा होता है इसकी मिसाल आपने सुनी होगी।लोग प्यार में अंधे होकर कोई भी कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं।ऐसा हीं मामला मुंगेर के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के रैनिया गांव के रहने वाले शादीशुदा शिक्षक दीपक कुमार का है. उन्हें इश्क हो गया. जबसे उन्हे युवती से इस्क हुआ वे अलग ही दुनिया में चले गए. उन्हें केवल प्रेम, प्रेम और प्रेम की दिखने लगा.सामाजिक मर्यादाओं का उन्हें भान नहीं रहा . दो बच्चों के बाप होने के बाद भी वे युवती के साथ भाग गए.युवती के परिवारवालों ने पुलिस को बताया और उसपर केस दर्ज कराया है. अब युवती ने एक वीडियो जारी किया है.
मीडिया में आ रही खबरों में मुंगेर के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के रैनिया गांव के रहने वाले शादीशुदा शिक्षक दीपक कुमार अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया है.
प्रेमिका ने वीडियो जारी कर कहा है कि हम जहां भी हैं, सुरक्षित हैं और मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मेरे साथ कोई जबर्दस्ती नहीं की गयी है. पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि मेरी वजह से किसी को परेशान नहीं करें. यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल भी होने लगा है. हालांकि NB वीडियो की पुष्टि नहीं करता. लेकिन इस मामले में लड़की के पिता के आवेदन पर पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है. पहली पत्नी ने भी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस इस मामले में जांच कर अनुसंधान कर रही है। इधर दोनो घरों में कोहराम मचा हुआ है. साथ ही शादीशुदा युवक के द्वारा लड़की को ले जाने की खबर पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.