Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्व मंत्री नटवर सिंह का निधन

नई दिल्ली:सीनियर राजनीतिक और पूर्व विदेश मंत्री एवं पद्मभूषण से सम्‍मानित नटवर सिंह का शनिवार रात को 93 साल की उम्र में निधन हो गया है.पूर्व विदेश मंत्री ने गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में लंबी बिमारी के बाद अंतिम सांस ली है।पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि नटवर सिंह का अंतिम संस्‍कार दिल्‍ली में किया जाएगा

 

Advertisement

पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा है, “नटवर सिंह जी के निधन से दुख हुआ है. उन्होंने कूटनीति की दुनिया में और विदेश नीति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.”पीएम मोदी ने कहा है कि ‘वह अपनी बौद्धिकता और लेखन के लिए भी जाने जाते थे. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.

 

Advertisement

बताते चलें कि पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह को वर्ष 1984 में पद्मभूषण से सम्‍मानित किया गया था.नटवर सिंह 2004-05 में यूपीए की सरकार में भारत के विदेश मंत्री रहे थे.नटवर सिंह ने अपनी किताब ‘वन लाइफ़ इस नॉट एनफ़’ में सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री न बनने का एक कारण बताया था, जिसको लेकर काफ़ी विवाद हुआ था.

Advertisement

Related posts

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों लगातार अपराध को लेकर बुलेटिन जारी कर नीतीश सरकार पर साधा निशाना गिनवई अपराधों की लिस्ट

आर्यभट्ट ज्ञान विश्विद्यालय कुलपति की नियुक्ति न होने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल,राज्यपाल की भूमिका को संदिग्ध बताया

बोचहां:नीतीश कुमार को भी लोगों ने रिजेक्ट कर दिया !

Leave a Comment