नई दिल्ली:सीनियर राजनीतिक और पूर्व विदेश मंत्री एवं पद्मभूषण से सम्मानित नटवर सिंह का शनिवार रात को 93 साल की उम्र में निधन हो गया है.पूर्व विदेश मंत्री ने गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में लंबी बिमारी के बाद अंतिम सांस ली है।पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि नटवर सिंह का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा
पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा है, “नटवर सिंह जी के निधन से दुख हुआ है. उन्होंने कूटनीति की दुनिया में और विदेश नीति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.”पीएम मोदी ने कहा है कि ‘वह अपनी बौद्धिकता और लेखन के लिए भी जाने जाते थे. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
बताते चलें कि पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह को वर्ष 1984 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था.नटवर सिंह 2004-05 में यूपीए की सरकार में भारत के विदेश मंत्री रहे थे.नटवर सिंह ने अपनी किताब ‘वन लाइफ़ इस नॉट एनफ़’ में सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री न बनने का एक कारण बताया था, जिसको लेकर काफ़ी विवाद हुआ था.