Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में चुनाव का बज सकता है बिगुल,3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

नई दिल्ली:आगामी दिनों में महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में चुनाव की तिथि और तैयारियों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगा।इस सिलसिले में मिल रही जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग 16 अगस्त की दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड के साथ जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।समाचार एजेंसी के अनुसार, नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए दिए गए निमंत्रण में उन राज्यों का उल्लेख नहीं किया गया जिनके लिए चुनाव प्रोग्राम का ऐलान किया जाएगा।

 

Advertisement

मीडिया में आ रही खारों के अनुसार ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इलेक्शन कमीशन जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। पिछली बार ईसीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि कमीशन जल्द ही चुनाव का ऐलान करेगा. इसके साथ ही कमीशन ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में सिक्योरिटी एक बड़ा मसला है।

 

Advertisement

बताते चलें कि हरियाणा और महाराष्ट्र की विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः 3 नवंबर और 26 नवंबर को खत्म हो रहा है। झारखंड की विधानसभा का कार्यकाल जनवरी 2025 में समाप्त हो रहा है। चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 30 सितंबर से पहले कराने की भी योजना बनाई है, जो कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई समयसीमा है. अगर ऐसा होता है, तो जम्मू-कश्मीर में 10 साल के अंतराल के बाद चुनाव होंगे, क्योंकि आखिरी विधानसभा चुनाव 2014 में हुए थे।

Advertisement

Related posts

BANGLADESH: ढाका में प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री के आवास में लगाई आग

रईस फिल्म मामले में हाई कोर्ट ने शाहरुख खान, गौरी खान, फरहान अख्तर को दी राहत

भोजपुरी लोक गायिका देवी सिंगर ने बाबा बागेश्वर की पोल खोली

Leave a Comment