Uttarakhand Nurse Rape Case: इन दिनों बलात्कार जैसी जघन्य अपराध से पूरे देश में चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं।पिछले दिनों कोलकाता में हुई जघन्य अपराध ने खलबली मचा दी थी। कोलकाता के बाद अब उत्तराखंड से रेप का मामला काफी उछल रहा है जहां अस्पताल से आ रही एक नर्स का रेप हुआ है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले में उत्तराखंड पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने पहले नर्स का रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी। ये मामला दो हफ्ते पहले का है।
अंग्रेजी समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह भयावह घटना उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में हुई और आरोपी को 14 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि नर्स नैनिताल के एक प्राइवेट अस्पताल में काम करती थी और उसका शरीर उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के एक खाली प्लॉट में मिला है।यह मामला 30 जुलाई को पेश आया था, जिसमें गिरफ्तारी अब हो पाई है।
जानकारी के अनुसार मामले का आरोपी धर्मेंद्र कुमार बरेली का रहने वाला है और दिहाड़ी मजदूर है।धर्मेंद्र कुमार ने कथित तौर पर नर्स का यौन उत्पीड़न किया और उसकी हत्या कर दी, जब वह अस्पताल से घर जा रही थी। जब पीड़िता 30 जुलाई की शाम को घर नहीं लौटी तो 31 जुलाई को पीड़िता की बहन ने स्थानीय पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।