Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

राज्य के 20 प्रतिशत थानों की “थानेदार” होंगी महिलाएं

पटना:महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने का संकल्प लेने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि अब बिहार के 20% थानों में थानेदार की जिम्मेदारी महिला निभाएंगी।बिहार सरकार हमेशा से ही महिलाओं को आगे बढ़ाने को लेकर तत्पर नजर आती है। सूबे के मुखिया यह बात दुहराते हुए भी नजर आते हैं कि हमने महिलाओं को सबसे अधिक आगे बढ़ाने का काम किया है। ऐसे में अब राज्य के मुखिया नीतीश कुमार के निर्देश के उपरांत बिहार के पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी ने बड़ा एलान किया है।

 

Advertisement

खबरों के अनुसार बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने कहा कि अब बिहार की 20 प्रतिशत महिला पुलिस अधिकारी थानों की अगुवाई करेंगी। डीजीपी ने साफ किया कि बिहार में 20 प्रतिशत महिला अधिकारी के हाथों में थाने की कमान होगी। डीजीपी ने कहा कि बिहार पुलिस में कार्यरत महिलाओं की संख्या करीब 30 हजार हो गई है। उनमें से 223 महिला अधिकारी राज्यभर में थाना प्रभारी या अतिरिक्त थाना प्रभारी के रूप में तैनात हैं।

 

Advertisement

बताते चलें कि नीतीश कुमार ने महिलाओं की भागीदारी बढ़ाते हुए उन्हें ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी दी है इसका नतीजा है कि आज पंचायत में महिलाओं की हिस्सेदारी ज्यादा है।

Advertisement

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी पहुँचे महाराष्ट्र, 75,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे

Nationalist Bharat Bureau

महीने का 8 डॉलर दो ट्विटर का ब्लू टिक लो,अमीर ग़रीब का खेल नहीं चलेगा:एलन मस्क

MLC डॉक्टर समीर कुमार सिंह के हाथों फुलवारी शरीफ के नोह्सा में सीवरेज लाइन का उद्घाटन,लोगों ने जताई खुशी

Leave a Comment