पटना:महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने का संकल्प लेने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि अब बिहार के 20% थानों में थानेदार की जिम्मेदारी महिला निभाएंगी।बिहार सरकार हमेशा से ही महिलाओं को आगे बढ़ाने को लेकर तत्पर नजर आती है। सूबे के मुखिया यह बात दुहराते हुए भी नजर आते हैं कि हमने महिलाओं को सबसे अधिक आगे बढ़ाने का काम किया है। ऐसे में अब राज्य के मुखिया नीतीश कुमार के निर्देश के उपरांत बिहार के पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी ने बड़ा एलान किया है।
खबरों के अनुसार बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने कहा कि अब बिहार की 20 प्रतिशत महिला पुलिस अधिकारी थानों की अगुवाई करेंगी। डीजीपी ने साफ किया कि बिहार में 20 प्रतिशत महिला अधिकारी के हाथों में थाने की कमान होगी। डीजीपी ने कहा कि बिहार पुलिस में कार्यरत महिलाओं की संख्या करीब 30 हजार हो गई है। उनमें से 223 महिला अधिकारी राज्यभर में थाना प्रभारी या अतिरिक्त थाना प्रभारी के रूप में तैनात हैं।
बताते चलें कि नीतीश कुमार ने महिलाओं की भागीदारी बढ़ाते हुए उन्हें ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी दी है इसका नतीजा है कि आज पंचायत में महिलाओं की हिस्सेदारी ज्यादा है।