Bihar Bridge Collapse: बिहार में पुल गिरने का सिलसिला जारी है।अब तो एक ही पुल तीसरी बार गिर गया है।भागलपुर में सुलतानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन फोरलेन पुल तीसरी बार गंगा नदी में शनिवार को ध्वस्त होकर गिर गया. सुल्तानगंज से अगुवानी घाट की तरफ से पिलर नंबर नौ और दस के बीच का हिस्सा गंगा नदी में समा गया. इस महासेतु का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी करा रही है. भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में बन रहा यह पुल खगड़िया और भागलपुर जिला को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है।
यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वहीं, इस मामले को लेकर नीतीश सरकार का जवाब भी सामने आ गया है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लि. ने आनन-फानन में प्रेस रिलीज जारी कर अपना पक्ष रखा. इस प्रेस रिलीज के अनुसार त्रुटिपूर्ण डिजाइन को पहले से ही हटाया जा रहा था. शनिवार को उस त्रुटिपूर्ण डिजाइन का क्षतिग्रस्त हिस्सा गंगा नदी में समाया है।