Nationalist Bharat
नौकरी का अवसरशिक्षा

शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु शिक्षक महापंचायत

पटना: गर्दनीबाग (धरनास्थल ) पटना में शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) ने शिक्षक महापंचायत का आयोजन किया। महापंचायत में महासचिव नागेन्द्र सिंह ने शिक्षकों के समस्याओं को विस्तार से रखा ।
प्रमुख समस्या :–● प्रखण्ड/पंचायत/नगर शिक्षकों को यथाशीघ्र कालबद्ध प्रोन्नति दी जाये,●राघवेन्द्र शर्मा बनाम बिहार सरकार के मामले में निर्गत आदेश के आलोक में यथाशीघ्र प्रोन्नति आदेश निर्गत किया जाये।●आठवें वेतन आयोग का गठन किया जाये।पुरानी पेंशन योजना लागू की जाये,●TRE 01,TRE 02 के बीपीएससी के शिक्षकों का सेवापुस्तिका का संधारण तथा सेन्ट्रल पे मैट्रिक्स के अनुसार वेतन भुगतान करने,●धरना-प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों को किया गया वेतन कटौती आदेश एवं दमनात्मक कार्रवाई वापस लिया जाये●शिक्षकों को 33 दिन उपार्जित अवकाश दिया जाये,● जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगायी जाये,● शिक्षा के निजीकरण पर रोक लगायी जाये।
महापंचायत को भाकपा माले के विधान परिषद् सदस्या कॉo शशि यादव ने सड़क से सदन तक शिक्षकों की मांग उठाने का आश्वासन दिया और कहा कि आप का मांग बिल्कुल ही जायज है इसलिए राज्य सरकार को शीघ्र आदेश निर्गत करना चाहिए l महापंचायत को सम्बोधित करते हुये कामरेड शशि यादव ने कहा कि शिक्षकों की समस्या को विधान परिषद में भी उठायेंगे।

 

Advertisement

 

महासंघ गोप गुट के महासचिव प्रेमचन्द कुमार सिन्हा ने पुरानी पेंशन देने,BPSC से नियुक्त शिक्षकों को केंद्रीय वेतनमान यानि लेबल -6 (4200-/) वेतन देने तथा नियोजित शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति देने की मांग प्रमुखता से उठाया l
संघ के सम्मानित अध्यक्ष प्रदीप राय सहित संघ के सभी जिला सचिव ,जिला अध्यक्ष के साथ साथ राज्य कमिटी के सभी पदधारक साथी ने सम्बोधित किया ।

Advertisement

Related posts

जब तक शिक्षा एक राजनीतिक मुद्दा नहीं बनता तब तक विकास की बातें खोखली एवं अधूरी है: आनन्द माधव

CTET Result 2023 Declared: सीबीएसई सीटेट रिजल्ट हुआ जारी, 6 लाख से अधिक पास

Nationalist Bharat Bureau

पत्रकारों के लिए प्रासांगिक है ‘विनोबा के साथ उनतालीस दिन’ पुस्तक : हरिवंश

Leave a Comment