पटना :विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी राज्य में संगठन को मजबूत करने में जुटी है। इसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बिहार के अल्पसंख्यक विभाग को नये सिरे से खड़ा करने की पहल की है। एआइसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन पद पर नए नेता का मनोनयन किया है। पार्टी ने बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन के पद का दायित्व ओमैर खान को सौंपा है।
गया के रहने वाले ओमैर खान
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ओमैर खान भी दिखे थे। बिहार के गया के रहने ओमैर खान, पप्पू यादव वाली जन अधिकार पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके हैं। हालांकि, अब इस पार्टी का विलय कांग्रेस में हो चुका है। पप्पू यादव की पत्नी कांग्रेस की राज्यसभा सांसद हैं और पप्पू यादव पूर्णिया से निर्दलीय सांसद हैं। ओमैर खान ने ‘संविधान बचाओ मोर्चा’ के बैनर तले गया के शांतिबाग में सीएए-एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर चुके हैं।