Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

जदयू प्रमंडल प्रभारियों का मनोनयन,इरशाद अली आजाद बनाए गए तिरहुत एक के प्रभारी

पटना:सत्ताधारी पार्टी जदयू अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आती हुई दिखाई दे रही है।कल ही जहां पार्टी ने संगठन को मज़बूत और धारधार बनाने के लिए संगठन में बड़े बदलाव किए है।संगठन में वैसे लोगों को जगह दी गई है जो पार्टी के नज़र में आने वाले विधान सभा चुनाव में महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकते हैं।राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने प्रदेश संगठन को भंग कर दिया और नई कमिटी की घोषणा की । पिछली जंबो कमिटी जिसमें 300 सदस्य थे,इस बार 115 नेताओं को प्रदेश कमिटी में जगह दी गई है वहीं सोमवार को पार्टी ने अपने प्रमंडल प्रभारियों का ऐलान भी कर दिया है।

Advertisement

प्रमंडल प्रभारियों की जारी लिस्ट के अनुसार रॉविन सिंह को तिरहुत-2 (पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण एवं बगहा),मो० इरशाद अली आजाद को तिरहुत-1 (वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी एवं शिवहर), भूमिपाल राय, पूर्व स० वि० प० को दरभंगा, सुनील कुमार को पूर्णिया, रणविजय कुमार को सारण,परमहंस कुमार को कोसी, प्रह्लाद सरकार को भागलपुर,विद्यानंद विकल को मगध,संतोष कुशवाहा को मुंगेर,जितेंद्र पटेल को पटना-1 (पटना, नालंदा एवं बाढ़) एवं राजकिशोर प्रसाद को पटना-2 (भोजपुर, बक्सर, कैमूर एवं सासाराम) का प्रभारी बनाया गया है।

 

Advertisement

 

 

Advertisement

तिरहुत 1 प्रमंडल का प्रभारी बनाए जाने पर बिहार प्रदेश जदयू महासचिव और बिहार स्टेट शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन इरशाद अली आजाद ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते कहा कि अपने संगठन जदयू संगठन के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी,शिवहर और वैशाली, जिलों पर आधारित तिरहुत प्रमंडल 1 का पार्टी प्रमंडल प्रभारी की जिम्मेदारी देने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार जी, माननीय कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद श्री संजय कुमार झा जी एवं जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी का बहुत बहुत धन्यवाद एवं शुक्रिया।

Advertisement

Related posts

बड़े,छोटे विक्रेताओं के बीच समान प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक रूप से काम करें: मोदी

हार्दिक पटेल अब करेंगे भगवा धारण, इस तारीख को मारेंगे बीजेपी में एंट्री

10 से 12 मई को मनाया जाएगा सीतामढ़ी महोत्सव

Leave a Comment