Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

Bengal Bandh:मामले ने तूल पकड़ लिया,छात्रों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस और पानी की बौछार

Bengal Bandh: बड़ी खबर कोलकाता से निकल कर सामने आ रही है जहाँ दुष्कर्म मामले में  मृत डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस और पानी की बौछार के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 12 घंटे के बंगाल बंद को व्यापक जनसमर्थन मिला है. भाटपाड़ा में गोलीबारी और बमबाजी की खबर है. इस बीच, हाईकोर्ट में बंद के खिलाफ याचिका दाखिल हुई है, जिस पर सुनवाई होगी.

भाटपाड़ा में चली गोलियां, जमकर हुई बमबाजी

बंद के दौरान पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा में कई राउंड गोली चली. जमकर बमबाजी हुई. उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा में व्यापक तनाव है. गोलीबारी और बमबाजी में भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यकर्ता घायल हो गया है. वह एक गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठा था. भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने गोलीबारी और बमबाजी की है.

Advertisement

 

 

Advertisement

हावड़ा और सियालदह रूट में ट्रेन सेवा बाधित

ख़बरों के अनुसार बंगाल बंद की वजह से हावड़ा और सियालदह में सभी रूटों की ट्रेन सेवा बाधित हुई है. लंबी दूरी की ट्रेनें जगह-जगह खड़ीं हैं. राजधानी कोलकाता सहित अन्य जिलों में बस सेवाएं प्रभावित हुईं हैं. आम दिनों की तुलना में सड़कों पर लोगों की संख्या काफी कम है. कई जगह बंद समर्थकों ने बस में तोड़फोड़ की है.

 

Advertisement

 

बड़ाबाजार में बंद का व्यापक असर

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोलकाता कि हृदयस्थली कहे जाने वाले बड़ाबाजार में बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है. धर्मतल्ला और श्यामबाजार मेट्रो गेट पर बंद समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया. मेट्रो सेवा को भी बाधित करने की कोशिश हुई. फूलबागान में बंद समर्थकों ने दुकानें नहीं खुलने दी.

Advertisement

Related posts

बिहार में राजग पूरी तरह मजबूत और एकजुट है:आरसीपी सिंह

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सर्वदलीय बैठक में बांग्लादेश के हालात पर दी जानकारी

नेहा सिंह राठौड़ ने”हॉस्टल काण्ड” के बहाने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Leave a Comment