नई दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने अन्नाद्रमुक के ‘दो पत्ती’ वाले चुनाव चिह्न से संबंधित रिश्वतखोरी के एक मामले में कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर को शुक्रवार को जमानत दे दी।विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने 5 लाख रुपये के निजी मुचलके पर सुकेश को राहत दी।चंद्रशेखर पर अन्नाद्रमुक नेता टी टी वी दिनाकरन के लिए बिचौलिए के रूप में काम करने और वी के शशिकला के नेतृत्व वाले पार्टी के गुट के लिए ‘दो पत्तियों’ वाला चुनाव चिह्न हासिल करने की मंशा से निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी को रिश्वत देने का प्रयास करने का आरोप है।हालांकि, चंद्रशेखर अपने खिलाफ दर्ज अन्य लंबित मामलों में जेल में रहेगा।
सुकेश चंद्रशेखर अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और वह जमानत मिलने के बावजूद इसी तिहाड़ जेल में ही न्यायिक हिरासत पर रहेगा। सुकेश के साथ ही उसकी पत्नी भी जेल में हैं, और उसकी जमानत को लेकर बीते दिनों हुई सुनवाई में दिल्ली पुलिस ने विरोध किया था और दावा किया था कि अगर मारिया को जमानत मिली तो वह देश छोड़कर भाग सकती है। दिल्ली पुलिस का कहना था कि सुकेश की पत्नी का परिवार दुबई में रहता और उसकी परवरिश दुबई की है। इसलिए वह दुबई भाग सकती है।