Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

सरकार बनने पर दो हजार मासिक मिलेगा वृद्धा पेंशन, प्राइवेट स्कूल में पढ़ेंगे 15 साल से कम उम्र के बच्चे, प्रशान्त किशोर का ऐलान

पटना। जनसूराज के द्वारा आगामी 2 अक्टूबर को अपनी पार्टी लॉन्च करने का ऐलान करने वाले चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद उनके दल की सरकार बनेगी तो 15 साल से कम के बच्चो की पूरी पढ़ाई का खर्च जिसमें उनकी किताबें से लेकर विद्यालय के कपड़े सब कुछ बिहार के बच्चो के लिए मुफ्त कर दी जाएगी। इसके साथ ही यह व्यवस्था केवल सरकारी स्कूलों में ही नहीं बल्कि सभी प्राइवेट स्कूलों में भी लागू होगी। प्राइवेट स्कूल में भी 15 वर्ष तक के बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार देगी, ऐसी व्यवस्था हम करेंगे। इस तरह की व्यवस्था पूरे देश के किसी भी राज्य में अभी तक नहीं है।

 

Advertisement

 

प्रशांत किशोर ने यह भी बताया कि नीतीश सरकार पढ़ाई के नाम पर हर वर्ष 50 हज़ार करोड़ खर्च कर रही है, पर आप ही बताइए की उन 50 हज़ार करोड़ से क्या 50 बच्चे भी पढ़े हैं? लेकिन हमारा यह संकल्प है की हम इन्हीं 50 हज़ार करोड़ को सही तरीके से खर्च करके आपके बच्चो को अच्छी गुणवत्ता की पढ़ाई कराएंगे ताकि 15 वर्ष के बाद वह सरकार और व्यवस्था पर बोझ नहीं बने।

Advertisement

 

 

Advertisement

साथ ही साथ जनसूराज के कर्ता धर्ता प्रशांत किशोर ने वृद्ध पेंशन को लेकर भी बड़ा ऐलान किया. बिहार के गाँवो में अकेले जीवन व्यापन कर रहे हमारे बुजुर्गो लेकर कहा कि जन सुराज अगले वर्ष के अंत से यह सुनिश्चित करेगा की हर महिला-पुरुष, जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है, उन्हें कम से कम हर महीने 2000 रुपए की पेंशन मिले। मौजूदा वृद्धा पेंशन की राशि को लेकर नीतीश कुमार पर भी तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इस महंगाई के दौर में मात्र 400 रूपए देकर क्या वह आप पर कोई एहसान कर रहे है? इस महंगाई के दौर में मात्र 400 रूपए में अपना जीवन व्यापन करना नामुमकिन है.

Advertisement

Related posts

AP EAPCET Result 2023 Out: ईएएमसीईटी का रिजल्ट जारी हुआ

भोजपुरी लोक गायिका देवी सिंगर ने बाबा बागेश्वर की पोल खोली

आम आदमी पार्टी ने मनाया 12वां स्थापना दिवस एवं संविधान दिवस

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment