पटना: कर्मचारी नेता सह महासंघ गोप गुट के महासचिव एवं NMOPS बिहार के प्रदेश संरक्षक प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने प्रेस विग्यप्ति जारी कर बताया कि कल से जारी ब्लैक वीक के दूसरे दिन भी सभी कार्यालयों, विद्यालयों, अस्पतालों में कर्मचारी- शिक्षक ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया और लंच ऑवर में NPS -UPS Go Back एवं OPS Come Back के नारे लगाए l
महासंघ गोप गुट, NMOPS बिहार तथा स्टेट फोरम अगेंस्ट एनपीएस के आह्वान पर बिहार के सभी कर्मचारी शिक्षकों ने NPS -UPS का विरोध करते हुए कहा कि यदि NPS -UPS इतना ही अच्छा है तो सर्वप्रथम विधायक सांसद मंत्री को OPS छोड़ देना चाहिए था तथा नयी प्रणाली UPS का लाभ लेना चाहिए था और उदाहरण पेश करना चाहिए था लेकिन देश के प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री ऐसा नहीं कर स्पष्ट कर दिया है कि OPS लाभकारी है और NPS -UPS नुकसानदायक l इसलिए कर्मचारी शिक्षक को भी पुरानी पेंशन का लाभ देना चाहिए l
ब्लैक वीक का कार्यक्रम पटना सहित राज्य के सभी जिलों में किया गया और भारी संख्या में लोगों ने अपने भविष्य की रक्षा हेतु ब्लैक वीक में शामिल हुए l