Nationalist Bharat
राजनीति

अशोक चौधरी पर भड़के सीपी ठाकुर

पटना। बिहार सरकार में मंत्री और सीएम नीतीश कुमार के करीबी अशोक चौधरी के बयान से बिहार में सियासी खलबली मची है। दरअसल, जहानाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान ‘भूमिहार’ पर उन्होंने टिप्पणी की थी। अशोक चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भूमिहारों के बड़े हिस्से ने जदयू उम्मीदवार चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को वोट नहीं दिया। इसके कारण चंद्रवंशी की हार हो गई। उन्होंने कहा कि भूमिहार समाज वोट देते समय दल के बदले अपनी जाति को प्राथमिकता देता है। यह अच्छी प्रवृति नहीं है।

 

Advertisement

 

नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल अशोक चौधरी के भूमिहारों पर दिए विवादित बयान के बाद एनडीए नेताओं का रोष लगातार देखा जा रहा है. इसी क्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ सीपी ठाकुर ने भी अशोक चौधरी को सख्त नसीहत दे दी. उन्होंने मंगलवार को कहा कि नीतीश कुमार को इस सब बातों पर ध्यान देना चाहिए. अशोक चौधरी को पता होना चाहिए कि भूमिहारों के बारे में इस तरह से बोलने एनडीए पर बुरा असर पड़ेगा. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी ठाकुर ने नीतीश के खास मंत्री अशोक चौधरी को भूमिहारों से मांफी मांगने को कहा. उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी से गलती हुई लेकिन ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

 

 

Advertisement

 

दरअसल, भाजपा के सदस्यता अभियान से जुड़े कार्यक्रम में पहुंचे सीपी ठाकुर से संवाददाताओं ने पूछा कि क्या उन्हें भी अशोक चौधरी की तरह लगता है कि भूमिहार एनडीए को वोट नहीं करते. इस पर सीपी ठाकुर ने कहा कि एनडीए को हमेशा ही भूमिहार मतदाता वर्ग बढ़ चढ़कर वोट करते हैं. अशोक चौधरी के भूमिहार के एनडीए उम्मीदवार को वोट नहीं देने के दावे को सिरे से नकारते हुए ठाकुर ने कहा कि उन्हें ऐसे बयानों से बचना चाहिए. भूमिहार पर ऐसी टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए. साथ ही सीएम नीतीश को भी नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें यह सबका देखना चाहिए जिससे अशोक चौधरी जैसा बेवजह का विवाद न हो.

Advertisement

Related posts

महिला सशक्तिकरण का एतिहासिक लम्हा

मनरेगा में कटौती पर खड़गे ने मोदी सरकार को घेरा

बिहार में अगली बार भाजपा सरकार :हरि सहनी

Leave a Comment