Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

जान हथेली पर रखकर सुब्हान खान ने बचाई नौ लोगों की जिंदगी

असली हीरो सिर्फ फिल्मों में नहीं बल्कि असली लाइफ में लोगों की जिंदगियां बचाते हैं. भयंकर बाढ़ के बीच एक पुल पर फंसे नौ लोगों को बुलडोजर से बचाने के बाद असल जिंदगी के हीरो बनकर उभरे हैं हरियाणा के सुभान खान।हरियाणा का बुलडोजर चालक सुब्हान खान भीषण बाढ़ की त्रासदी झेल रहे तेलंगाना में नौ लोगों की जिंदगी बचाकर नायक के तौर पर उभरा है। उसकी बहादुरी की देशभर में तारीफ हो रही है। तेलंगाना के खम्मम जिले में नौ लोग एक पुल पर फंस गए थे। उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला। रेस्क्यू के लिए तेलंगाना सरकार का हेलिकॉप्टर खराब मौसम के कारण घटनास्थल तक नहीं पहुंच सका। सुब्हान खान ने वीडियो देखा तो बुलडोजर लेकर लोगों की जान बचाने निकल पड़ा। उसका कहना था, ‘या तो मेरी जान जाएगी या नौ लोगों की जिंदगी बचेगी। अगर मैं मर जाता हूं तो एक जिंदगी खत्म होगी, लेकिन अगर लौटूंगा तो नौ लोग साथ लौटेंगे।’

 

Advertisement

 

सुब्हान बुलडोजर के साथ सभी को सुरक्षित लेकर लौटा तो उसका शानदार स्वागत किया गया। वीडियो में संभवत: उसकी बेटी कहती हुई सुनाई दे रही है, ‘मेरे डैडी, मैं कांप रही हूं। आपने जो ठाना था, वह करने में कामयाब रहे।’ सुब्हान खान के इस साहसिक कार्य के लिए सोशल मीडिया के साथ रियल लाइफ में भी तारीफ हो रही रही है। लोग कॉल कर उसे बधाई दे रहे हैं।

Advertisement

 

बीआरएस नेता और पूर्व मंत्री के.टी. रामाराव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह सिर्फ हिम्मत की बात नहीं है। एक सच्चा हीरो बनने के लिए बड़े दिल की भी जरूरत होती है। सुब्हान खान ने नौ लोगों की मदद कर कई परिवारों को जीवनभर के दर्द से बचाया है। सरकार जब उलझन में थी कि बचाव के लिए हेलिकॉप्टर भेजे या नहीं, तब सुब्हान ने खुद की जान जोखिम में डालकर सभी की जान बचा ली।

Advertisement

Related posts

श्रीलंका में इमरजेंसी का एलान

नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार होंगे

सुधाकर सिंह पर गाज गिरनी तय,तेजस्वी ने दिया इशारा

Leave a Comment