Nationalist Bharat
राजनीति

जदयू का राजनीतिक प्रस्ताव विरोधाभासी तथ्यों के साथ स्तुति गान तक हीं सिमित

पटना : राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने जदयू के प्रदेश कार्यकारिणी के राजनीतिक प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रस्ताव में विरोधाभासी तथ्यों के साथ हीं केवल एक व्यक्ति विशेष के स्तुति गान तक हीं सिमीत है।राजद प्रवक्ता ने कहा कि राजनीतिक प्रस्ताव देखने से तो यही लगता है कि वैचारिक दृष्टिकोण से पार्टी खुद अस्पष्ट और भ्रमित है। पार्टी का एकमात्र लक्ष्य किसी प्रकार की सौदेबाजी कर सत्ता में बने रहना है। प्रस्ताव में जदयू ने अपने को महात्मा गांधी, डॉ अम्बेडकर, लोहिया, जेपी, युसूफ मेहर अली और कर्पूरी जी के वैचारिक विरासत का वाहक होने का दावा किया गया है। पर व्यवहारिक रूप इस दल का आचरण उन पुरुषों के वैचारिक सोच के विपरित हीं रहा है। राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर साम्प्रदायिक और विभाजनकारी शक्तियों के साथ हीं प्रभुत्ववादी ताकतों को स्थापित करने में जदयू का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।प्रस्ताव में दावा किया गया है कि यदि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज मिला रहता तो बिहार अबतक विकसित राज्यों की श्रेणी में आ जाता। वहीं यह भी कहा गया है कि प्रधानमंत्री जी की कृपा से विशेष पैकेज मिल भी रहा है। इससे स्पष्ट है कि यदि मुख्यमंत्री की कुर्सी सुरक्षित रहे तो जदयू बिहार के वाजिब हिस्से के लिए भी केन्द्र से कोई मांग नहीं करेगा। बिहार में कराए गए जातिय जनगणना और बढ़ाए गए आरक्षण का श्रेय मुख्यमंत्री जी को दिया गया है पर इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करने और राष्ट्रीय स्तर पर जातिगत गणना कराने सम्बन्धी मांग की कोई चर्चा नहीं किया गया है। सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि आज बिहार का एक बहुत बड़ा हिस्सा बाढ़ की विभीषिका झेल रही है पर केन्द्रित मदद के लिए प्रस्ताव में एक शब्द भी नहीं है।

 

Advertisement

राजद प्रवक्ता ने कहा कि जदयू के राजनीतिक प्रस्ताव का एकमात्र लब्बोलुआब यही है कि जदयू की एकमात्र प्राथमिकता सत्ता में बने रहना है। इसके लिए न कोई वैचारिक प्रतिबद्धता है और न बिहार का विकास। अपने प्रस्ताव में जदयू ने भाजपा को भी स्पष्ट संदेश दे दिया है कि वह मुख्यमंत्री पद पर कभी भी कोई समझौता नहीं करेगा। और भाजपा को हर हाल में जदयू का छोटा भाई बनकर हीं रहना होगा।

Advertisement

Related posts

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Nationalist Bharat Bureau

मुर्मु ने रामाराव के सम्मान में जारी किया सिक्का

राजद कार्यालय में सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment