Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

जदयू की बैठक में 6 फैसले लिए गए

PATNA:जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की नई राज्य कार्यकारिणी की पहली बैठक संपन्न हुई, इस बैठक में कुल 6 फैसलों को मंजूरी दी गयी है. एनडीए के सहयोगी दलों के साथ बेहतर तालमेल के लिए कार्यक्रम चलाने का फैसला हुआ. वहीं सम्मान संवाद कार्यक्रम के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं से बात करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के साथ नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की बात कही गयी.जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भी बोले. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उनका हमेसा प्रयास रहता है कि बिहार को विशेष राज्य या विशेष आर्थिक सहायता मिले. केंद्र की ओर से मिले विशेष आर्थिक सहायता के लिए उन्होंने पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद दिया. वहीं इस बैठक में जो 6 राजनीति प्रस्ताव लाए गए उनमें एनडीए नेताओं के बीच मुलाकात, समता पार्टी के दौरान जुड़े रहे वरीय कार्यकर्ताओं से संवाद का भी प्लान तैयार है. वहीं जातीय गणना कराने और इसके आधार पर आरक्षण लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के लिए भी नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया गया. नौकरी और रोजगार मतलब नीतीश कुमार का भी प्रस्ताव पास हुआ.

Advertisement

Related posts

आंध्र प्रदेश के CM पद की शपथ लेंगे चंद्रबाबू नायडू

HDFC बैंक के 100 ग्राहक अचानक बन गए करोड़पति,इतनी बड़ी रकम देख ग्राहकों के उड़े होश

राजद कार्यालय में सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment