Nationalist Bharat
खेल समाचार

बिहार के खेल विभाग में होगी बंपर भर्ती, जानें किस-किस पद पर होगी बहाली

PATNA:बिहार में खेल के इकोसिस्टम को विकसित करने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी दिशा में, सरकार ने पहली बार एक अलग खेल विभाग का गठन किया है। इस विभाग के कार्यों के संपादन और संचालन के लिए 466 नए अतिरिक्त पदों का सृजन किया गया है, जिसमें प्रबंधक से लेकर कार्यालय परिचारी तक के विभिन्न पद शामिल हैं।

 

Advertisement

खेल विभाग में पहली बार होगी इतनी बड़ी बहाली

यह पहला अवसर है जब खेल विभाग में इस बड़े पैमाने पर भर्ती की जा रही है। पहले, खेल गतिविधियाँ कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अंतर्गत संचालित होती थीं, जिनका प्रबंधन छात्र एवं युवा कल्याण निदेशालय और इसके क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा किया जाता था। अब, छात्र एवं युवा कल्याण निदेशालय के पहले से सृजित पदों को नए खेल विभाग में समाहित किया गया है, साथ ही जिला स्तर पर 466 अतिरिक्त पदों की स्वीकृति दी गई है।

Advertisement

 

प्रबंधक से लेकर कार्यालय परिचारी तक के पद

Advertisement

इस नई व्यवस्था के तहत खेल विभाग में विभिन्न पदों का सृजन किया गया है, जिनमें खेल प्रबंधक, वरिष्ठ खेल पदाधिकारी, क्रीड़ा प्रशिक्षक, उच्च और निम्न वर्गीय लिपिक, तथा कार्यालय परिचारियों के पद शामिल हैं। इन पदों के माध्यम से राज्य में खेल गतिविधियों का सुचारू संचालन और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा। इस नई बहाली से न केवल खेल गतिविधियों को गति मिलेगी, बल्कि खिलाड़ियों को भी बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे खेल विभाग के संचालन में सुधार होगा।

Advertisement

Related posts

ध्यान भटकाने का हथियार है ONE NATION-ONE ELECTION:डेरेक ओ’ब्रायन

Nationalist Bharat Bureau

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद करे सरकार:भाकपा

खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन करेगी भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ

Leave a Comment