Nationalist Bharat
राजनीति

लालू परिवार और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बीच जुबानी जंग तेज

तेजप्रताप यादव का बयान :
मेरे आवास के बगल में मांझी जी का आवास है। उनके आवास से चूहा निकलता है और मेरे यहां लगाए पौधों को नुकसान पहुंचाता है। उनके यहां चूहा बहुत है।

Advertisement

जीतन राम मांझी का जवाब :
हम गर्व से कहते हैं कि हम चूहा पकड़ते भी हैं और उसे खाते भी हैं। अब लालू जी ने चूहा खाना छोड़ दिया है। उनके यहां कोई चूहा ज्यादा उछल रहा है तो हमारे यहां भेज दें हम दो मिनट में उसे देख लेंगे।

 

Advertisement

PATNA:लालू परिवार और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बीच एक बार फिर जुबानी बवाल शुरू हो गया है। इस बार दोनों पक्षों के बीच चूहों को लेकर बयानों का आदान-प्रदान हो रहा है। विवाद की शुरुआत लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के एक यूट्यूब इंटरव्यू से हुई, जहां उन्होंने कहा कि उनके आवास के बगल में मांझी जी का घर है। तेजप्रताप ने दावा किया कि मांझी के आवास से चूहा निकलकर उनके पौधों को नुकसान पहुंचाता है, और आरोप लगाया कि मांझी चूहों को पकड़ते नहीं हैं।इस वीडियो के वायरल होने के बाद, शनिवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक्स (Twitter) पर जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “हम मुसहर परिवार के लोग हैं और गर्व से कहते हैं कि हम चूहा पकड़ते भी हैं और खाते भी हैं। इसलिए हमारे घरों और झोपड़ियों में चूहा नहीं भटकता। यदि लालू जी के यहां कोई चूहा ज्यादा उछल रहा है, तो उन्हें हमारे पास भेज दें, हम उसे दो मिनट में संभाल लेंगे।”यह विवाद इससे पहले भी यादव और गड़ेरी जाति को लेकर हुआ था। जीतन राम मांझी ने कहा था कि “लालू कहकर दिखाएं कि वह गड़ेरी हैं।” इस पर लालू ने पलटवार किया, “ऊ (मांझी) मुहसर है क्या?” जिसके जवाब में मांझी ने कहा, “हमारा पूरा खानदान ही मुहसर-भुईयां है।”

Advertisement

Related posts

“स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मन” – रोटरी पटना मिडटाउन और सवेरा कैंसर अस्पताल ने आयोजित किया ज़ुम्बा सत्र

Nationalist Bharat Bureau

बिहार सरस मेला परवान पर,आयोजन के दस दिन पुरे,9 दिनों में 9 करोड़ से अधिक की खरीद बिक्री

Nationalist Bharat Bureau

मोदी सरकार ने मीडिया को बनाया गुलाम : डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह

Leave a Comment