Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

पीएम सम्मान निधि की 18वीं किस्त किसानों के खाते में पहुंची

पटना:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 18वीं किस्त के रूप में बिहार के 76,18,784 किसानों के बैंक खाते में 1,552 करोड़ रुपये का अंतरण किया गया। पहली दिसंबर 2018 से योजना लागू है। कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने इसके लिए नरेन्द्र मोदी के प्रति का आभार व्यक्त किया।मंगल पांडेय ने शनिवार बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के सभी किसान परिवारों को आय सहायता प्रदान करने की ²ष्टि से केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना है। इस योजना का उद्देश्य फसल के स्वस्थ एवं उचित उपज के लिए किसान को विभिन्न उत्पादन क्रय करने में वित्तीय मदद प्रदान करना है ताकि किसानों के प्रत्याशित कृषि आय को सुनिश्चित किया जा सके। इस योजना पर खर्च होने वाली शत-प्रतिशत राशि का क्रियान्वयन एवं निगरानी स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करते हैं। योजना के अन्तर्गत किसान परिवार को सहायता राशि के रूप में 6,000 रुपये प्रतिवर्ष प्रत्येक चार माह के अन्तराल (अप्रैल से जुलाई, अगस्त से नवंबर एवं दिसंबर से मार्च) पर 2,000 रुपये के तीन बराबर किस्तों में दिया जाता है।

 

Advertisement

बिहार के सात लाख किसान ई-केवाईसी नहीं कराने के कारण 18वीं किस्त के लाभ से वंचित हो गए हैं। कृषि विभाग के अनुसार 98 प्रतिशत किसानों ने ई-केवाईसी करा लिया है। आगे भी सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे अपना ई-केवाईसी कराने के लिए फेस ऐप, किसान सीएससी सेंटर पर बायोमीट्रिक माध्यम से या फिर पीएम किसान पोर्टल पर जाकर ओटीपी के माध्यम से सत्यापन करा लें। प्रदेश के 83.68 लाख पंजीकृत किसानों में से 76,18,784 ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ई-केवाइसी करा लिया है। अभी भी वंचित हुए किसानों के लिए मौका है। किसान निधि सम्मान योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो ई-केवाईसी जरूर कराएं, नहीं तो आगे भी 19वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं।

Advertisement

Related posts

वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने में योगदान के लिए जीविका को मिला समावेशी वित्त भारत पुरस्कार

जनता ने जलेबी की तरह घुमा दिया,हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा का राहुल गाँधी पर तंज

Nationalist Bharat Bureau

हराम के पैसों से दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में रहता है लालू राबड़ी का परिवार, संजय जायसवाल का वार

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment