Nationalist Bharat
शिक्षा

बीपीएससी के शिक्षकों को नहीं मिलेगा हेडमास्टर का प्रभार, पटना हाई कोर्ट ने लगाया रोक

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से चयनित शिक्षकों को स्कूलों में हेडमास्टर का प्रभार देने के आदेश पर पटना हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। मामले की अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी। इस दौरान हाई कोर्ट ने संबंधित पक्षों से जवाबी हलफनामा दायर करने का भी निर्देश दिया है।इससे पहले, बिहार के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि जिन नियोजित शिक्षकों के पास हेडमास्टर का प्रभार है, उन्हें इसे तुरंत बीपीएससी से चयनित शिक्षकों को सौंप देना चाहिए।

 

Advertisement

जस्टिस नानी तागिया की एकल पीठ ने किशोरी दास द्वारा दाखिल रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया। यह आदेश शिक्षा निदेशालय द्वारा 4 सितंबर को जारी किए गए पत्र के संबंध में आया है, जिसके तहत यदि कोई नियोजित शिक्षक प्रधानाध्यापक के प्रभार में है, तो उसे बीपीएससी से नियुक्त शिक्षक को यह प्रभार सौंपने के लिए कहा गया था।याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि राज्य सरकार ने प्रधानाध्यापकों के पद पर नियमित नियुक्ति के लिए जो परीक्षा आयोजित की थी, उसका परिणाम अभी तक नहीं आया है। उन्होंने यह भी बताया कि नियोजित शिक्षकों, जिनका अनुभव 15 से 20 वर्षों का है, से प्रभार वापस लेकर एक वर्ष से कार्यरत बीपीएससी के शिक्षकों को देने का प्रयास न्यायोचित नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों के अनुसार, माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद के लिए न्यूनतम 8 वर्षों का सेवा अनुभव होना अनिवार्य है। इस मामले में आगे की सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी।

Advertisement

Related posts

IAS और उनके ड्राइवर दोनों की बेटी एक साथ बनी जज

Bihar STET Result : STET 2024 का रिजल्ट जारी, 2 लाख 97 हजार 747 हुए सफल

Nationalist Bharat Bureau

सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों को नीतीश सरकार का तोहफा! NCL और EWS सर्टिफिकेट की मांग स्वीकार

Leave a Comment