Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

Ratan Tata: रतन टाटा ने तबीयत बिगड़ने की खबर को अफवाह बताया, बोले- दावें निराधार हैं

देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा की तबीयत बिगड़ने की खबरें जैसे ही सोशल मीडिया और मीडिया में फैलीं, उनके प्रशंसक चिंतित हो गए। हालांकि, अब राहत की खबर सामने आई है कि रतन टाटा पूरी तरह स्वस्थ हैं और सिर्फ नियमित जांच के लिए अस्पताल गए थे। उन्होंने खुद एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि उनकी तबीयत बिल्कुल ठीक है।सोमवार को सोशल मीडिया पर अफवाह फैली कि रतन टाटा की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इस खबर के वायरल होने के बाद रतन टाटा ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए स्पष्ट किया कि वह स्वस्थ हैं और उनकी तबीयत को लेकर फैलाई जा रही खबरें पूरी तरह से गलत हैं।

 

Advertisement

रतन टाटा ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं अपने स्वास्थ्य को लेकर फैल रही हालिया अफवाहों से वाकिफ हूं और सभी को यह आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये खबरें आधारहीन हैं। मेरी उम्र और उससे संबंधित चिकित्सीय कारणों से मैं नियमित जांच करा रहा हूं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और मीडिया से निवेदन करता हूं कि इस तरह की गलत सूचनाएं फैलाने से बचें।”

Advertisement

Related posts

अगले 25 वर्षो के झूठे सपने दिखाए जा रहे हैं: आम आदमी पार्टी

MLC डॉक्टर समीर कुमार सिंह के हाथों फुलवारी शरीफ के नोह्सा में सीवरेज लाइन का उद्घाटन,लोगों ने जताई खुशी

बिहार में व्यापक प्रशासनिक फेरबदल,भारतीय प्रशासनिक सेवा के चौदह अधिकारियों को नई जिम्मेदारी

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment