Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

West Bengal: बीरभूम की कोयला खदान में जोरदार धमाका, 7 मजदूरों की मौत

KOLKATA:पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक कोयला खदान में हुए भीषण धमाके में सात मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। अब तक धमाके की असल वजह का पता नहीं चल पाया है, और राहत व बचाव कार्य जारी है। यह घटना गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (GMPL) की कोलियरी में हुई, जहां कोयला क्रशिंग के दौरान एक बड़ा धमाका हुआ। सूत्रों के मुताबिक, कोयला खदान में विस्फोट करते समय यह हादसा अनजाने में हुआ। धमाके के बाद मौके पर मौजूद कई अधिकारी और कर्मचारी वहां से भाग निकले।

 

Advertisement

 

स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है और बचे हुए मजदूरों को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है। साथ ही, पुलिस मृतकों के परिजनों की जानकारी जुटाकर उनसे संपर्क कर रही है। घटनास्थल पर स्थानीय बीजेपी विधायक भी मौजूद हैं और राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं।इससे पहले भी बीरभूम जिले के नलहाटी थाना इलाके में एक पत्थर खदान में हुए हादसे में सात श्रमिकों की मौत हो चुकी है, जब पत्थर तोड़ने के दौरान खदान धंस गई थी। बीरभूम में खदान हादसों की यह घटनाएं चिंताजनक स्थिति को दर्शाती हैं, जहां सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण बार-बार जानलेवा घटनाएं हो रही हैं।

Advertisement

Related posts

मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह का इस्तीफ़ा तय

Parliament Session 2024: वक्फ विधेयक पर JPC का कार्यकाल बढ़ा,बजट सत्र के आखिरी दिन मंजूरी

Nationalist Bharat Bureau

अयोध्या बाबरी विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील रहे जफरयाब जिलानी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Leave a Comment