Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

गिरिराज सिंह की की पदयात्रा दंगा – फसाद के लिए : दीपंकर भट्टाचार्य

पटना :16 अक्टूबर से होने वाली पार्टी की पदयात्रा में शामिल होने के लिए आज माले महासचिव नवादा रवाना हो गए. अपनी यात्रा शुरू करने के पहले उन्होंने कहा कि हमारी यात्रा न्यायपूर्ण नए बिहार के निर्माण के लिए है. हम न्याय की उम्मीद लेकर यात्रा में निकले हैं. हम अपनी यात्रा में दलित–गरीबों–महिलाओं पर जारी सामंती हिंसा, भूमिहीनों के लिए आवासीय जमीन व पक्का मकान, स्मार्ट मीटर पर रोक, सभी लोगों की जमीन के कागजात दुरुस्त नहीं होने तक सर्वे पर रोक, स्कीम वर्कर के लिए न्यूनतम मजदूरी, बाढ़ का स्थाई निदान, आरक्षण वृद्धि को 9 वीं अनुसूची में शामिल करने, विशेष राज्य का दर्जा आदि मुद्दों को उठा रहे हैं, वहीं भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की यात्रा का मकसद राज्य में सांप्रदायिक उन्माद बिगाड़ने को निमित है.वे अमन–चैन बिगाड़ने और सांप्रदायिक उन्माद भड़काने की भाजपाई राजनीति के बड़े प्रवक्ता हैं जबकि विकास और लोकतंत्र के लिए अमन–सौहार्द जरूरी है. बिहार के सवालों से भागते हुए राज्य को अस्थिर करने और साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करने की इस साजिश को राज्य की जनता निश्चित तौर पर ठुकरा देगी.

 

Advertisement

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की दुहाई देते रहने से कुछ नहीं होगा. भाजपा और जदयू अपनी विफलताओं का हिसाब और जवाब राज्य की जनता को दे.माले महासचिव के साथ मगध जोन के प्रभारी का. अमर, अरवल विधायक महानंद सिंह, फुलवारी विधायक का. गोपाल रविदास और घोसी विधायक का. रामबली सिंह यादव भी शामिल हैं. जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष धनंजय और एमएलसी शशि यादव भी इस यात्रा में शामिल होंगे.

 

Advertisement

शाहाबाद जोन की यात्रा का नेतृत्व करने के लिए पार्टी राज्य सचिव का. कुणाल, काराकाट सांसद का. राजा राम सिंह, आरा सांसद सुदामा प्रसाद, ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, पूर्व विधायक का. मनोज मंजिल, काराकाट विधायक अरूण सिंह, अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन भभुआ पहुंचेंगे. मिथिला जोन का नेतृत्व पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य का. धीरेन्द्र झा और पूर्व विधायक का. मंजू प्रकाश करेंगे. यह यात्रा मिथिला क्षेत्र के विभिन्न जिलों से गुजरते हुए विभूतिपुर में संपन्न होगी.

 

Advertisement

तिरहुत जोन की यात्रा का नेतृत्व सिकटा विधायक का. वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता करेंगे. यह यात्रा भितहरवा से शुरू होकर मुजफ्फरपुर में संपन्न होगी.सारण जोन की यात्रा का नेतृत्व दरौली विधायक का. सत्यदेव राम, पूर्व विधायक का. अमरनाथ यादव, का. नईमुद्दीन अंसारी आदि नेता करेंगे. गोपालगंज, सिवान और सारण जिले में यह यात्रा होगी.27 अक्टूबर को पटना में बदलो बिहार न्याय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

Related posts

अब इन अभिनेताओं की आयी शामत, फ़िल्म के बहिष्कार की अपील

भाजपा सरकार की 9 साल की तबाही – बर्बादी के खि़लाफ़ महागठबंधन का प्रखंड मुख्यालयों पर धरना – प्रदर्शन 15 जून को

जगदीप धनकड़ होंगे उपराष्ट्रपति पद के NDA उम्मीदवार

Leave a Comment