Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

जहरीली शराब से 100 से ज्यादा मौतें के बिच CM नीतीश पटना की सड़कों पर मंत्रियों संग ठहाके लगाते दिखे , तेजस्वी ने किया हमला

PATNA:बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जहरीली शराब कांड को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी ने सीएम नीतीश की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि राज्य में जहरीली शराब से 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, और दूसरी ओर, मुख्यमंत्री पटना की सड़कों पर मंत्रियों के साथ हंसी-मजाक कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा, “जहरीली शराब से 100 से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं, और इसके बावजूद मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट मंत्री पटना के बीचों-बीच ठहाके लगा रहे हैं। इन मौतों पर संवेदना तक व्यक्त न करने वाले तीसरे नंबर की पार्टी के मुख्यमंत्री का इस तरह हंसना और लोगों का मजाक उड़ाना बिहार और लोकतंत्र दोनों का अपमान है। इतनी बड़ी घटना के बावजूद सीएम का न मीडिया से संवाद, न जनता से संवाद, और न ही पीड़ितों से कोई बातचीत हो रही है।”

Advertisement

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना जंक्शन के पास बन रही मल्टीलेवल पार्किंग और अंडरग्राउंड सबवे का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उनके साथ मंत्री विजय चौधरी और नितिन नवीन भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान ली गई एक तस्वीर को तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा कर, मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है।

Advertisement

Related posts

72 पूर्व सरकारी नौकरशाहों ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल को पत्र लिखा

अपने लहू से देश को सींचने वाले परिवार को देशद्रोही कहना असली देशद्रोह-डा0 अखिलेश सिंह

Coal Shortage India:देश मे बिजली संकट गहराया, 38 सालों में सबसे ज्यादा डिमांड,inside story

Leave a Comment