Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

आज फिर से हाथ जोड़ने लगे CM नीतीश

बिहार न्यूज़: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सोमवार को नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, विजय कुमार चौधरी के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। बापू सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नव नियुक्त दारोगाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। कुल 1239 नवचयनित अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लेटर दिए गए। अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह सचिव और डीजीपी से आग्रह करते हुए कहा, “जल्दी से और भी नियुक्तियां कराइए। पुलिस में महिलाओं की संख्या 35 प्रतिशत तक पहुंचाइए।”

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से हाथ जोड़कर की अपील
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से अपील करते हुए कहा, “तेजी से बहाली करिए। हमारा कहना है कि अगले साल चुनाव होने वाले हैं, उससे पहले सभी भर्तियों को पूरा कर लीजिए ताकि महिलाओं की संख्या पुलिस में 35 प्रतिशत तक हो जाए। कुल मिलाकर 2,29,000 भर्तियां होनी हैं। आप लोग यह करेंगे न? तेजी से कीजिएगा।” उन्होंने डीजीपी और गृह सचिव को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले सभी नियुक्तियां पूरी हो जानी चाहिए।

माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई : सम्राट चौधरी
कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय चौधरी और दोनों डिप्टी सीएम ने नव नियुक्त सब-इंस्पेक्टरों को उनके कर्तव्यों की जानकारी दी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि दारू, बालू, और जमीन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और इन्हें समाप्त करके ही दम लें।

मीडिया से बनाई दूरी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम के अंत में मीडिया से दूरी बनाए रखी। अन्य वक्ताओं के संबोधन के बाद ज्वाइनिंग लेटर वितरण की प्रक्रिया समाप्त हो गई। गृह विभाग द्वारा लाइव प्रसारण किया जा रहा था, जिसे बीच में ही बंद कर दिया गया। सूचना एवं जन संपर्क विभाग के बजाय इस बार गृह विभाग ने लाइव प्रसारण की जिम्मेदारी ली थी।

Related posts

Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, पूर्व एमएलसी आजाद गांधी ने दिया इस्तीफा

Nationalist Bharat Bureau

लोकसभा उपचुनाव 2025: चुनाव आयोग ने बढ़ाई रफ्तार — नवंबर में हो सकता है मतदान

दिल्ली में ऑटो और टैक्सी का बढ़ा हुआ किराया आज से लागू 

cradmin

Leave a Comment