पटना:बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादल किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी करते हुए यह जानकारी दी है। इसके तहत लोक सेवा आयोग के अपर सचिव भी बदल दिए गये हैं।2008 बैच के आईएएस अधिकारी बी कार्तिकेय धनजी को पथ निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है। वह अगले आदेश तक सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे। 2006 बैच के आईएएस अधिकारी संदीप कुमार आर पुडकल कट्टी पथ निर्माण विभाग के सचिव पद के अतिरिक्त प्रभार पर बने रहेंगे। 2010 बैच के आईएएस अधिकारी रचना पाटिल अब बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड विभाग के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रबंध निदेशक बनाया गया है। 2011 बैच के आईएएस अधिकारी राहुल कुमार को वित्त विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। राहुल कुमार अगले आदेश तक आपदा प्रबंध विभाग के विशेष अधिकारी के अतिरिक्त प्रभार पर पूर्ववत बने रहेंगे। 2013 बैच के आईएएस अधिकारी आनंद शर्मा को बिहार विकास मिशन मंत्रिमंडल सचिवालय का मुख्या प्रबंधक बनाया गया है। 2013 बैच के आईएएस अधिकारी गीता सिंह को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का अपर सचिव बनाया गया है।
बिहार में भारी पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला
Advertisement