Nationalist Bharat
विविध

Chhath Puja: पहली बार अमेरिका में बिहार की बेटी करेगी छठ महापर्व का आयोजन, हाजीपुर में लिया प्रशिक्षण

हाजीपुर: बिहार की समृद्ध लोक आस्था का प्रतीक महापर्व छठ अब अमेरिका की धरती पर भी देखने को मिलेगा, जब मधुबनी की बेटी सुचिता झा पहली बार वहां इसका आयोजन करेंगी। सुचिता पिछले 20 वर्षों से अपने पति और परिवार के साथ अमेरिका में रह रही हैं और इस बार उन्होंने विधिपूर्वक छठ पर्व मनाने का निश्चय किया है। इसके लिए वे विशेष रूप से बिहार के हाजीपुर आईं, जहां उन्होंने चार दिवसीय छठ पर्व का प्रशिक्षण लिया।

सुचिता अपने पति अजय कुमार झा और बेटी अंचिता झा के साथ हाजीपुर के कुतुबपुर स्थित अपने मित्र अवधेश सिंह के घर पहुंचीं, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। अवधेश सिंह की पत्नी सुधा कुमारी शर्मा और परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें छठ व्रत की सभी विधि-विधान और अनुष्ठानों से परिचित कराया। सुचिता को बताया गया कि छठ पूजा के दौरान कैसे साफ-सफाई, निर्जल उपवास, और धार्मिक अनुष्ठानों का पालन किया जाता है।

Advertisement

इसके अलावा, सुचिता को छठ पूजा के लिए आवश्यक सामग्री जैसे दउरा, सूप, साड़ी, धोती, और अन्य पूजन सामग्री भी दी गई, जिसे लेकर वे अमेरिका के लिए रवाना हो गईं। सुचिता ने बताया कि इस बार अमेरिका में छठ पूजा करने का उद्देश्य बिहार की लोक परंपराओं को जीवित रखना और नई पीढ़ी को इनसे जोड़ना है। अब, बिहार की लोक आस्था का यह महापर्व अमेरिका की धरती पर भी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा, जहां भारतीय समुदाय के लोग बड़े उत्साह से इस पर्व में भाग लेंगे।

Advertisement

Related posts

दुनिया में चौथे नंबर का अमीर अडानी समूह, देश के बैंकों का एक बड़ा कर्जदार भी है

Traffic Rules In India चप्पल पहनकर बाइक या स्कूटी चलाई तो जानिए कितने रुपये का होगा चालान

शिक्षक पर चढ़ी आशिकी, पत्नी को छोड़ भागा टीचर, प्रेमिका का वीडियो वायरल

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment