Nationalist Bharat
राजनीति

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाये: राजा

लखीसराय: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक 20-21 अक्टूबर 2024 को लखीसराय में संपन्न हुई। बैठक में कई राजनीतिक और संगठिनक प्रस्ताव पारित किये गये तथा जन संघर्ष तेज करने का आह्वान किया गया। बैठक का उदघाटन राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने किया। बैठक को राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद नागेन्द्र नाथ ओझा सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। जबकि अध्यक्षता ओमप्रकाश नारायण, जितेंद्र कुमार और इरफान अहमद फातमी की अध्यक्षमंडली ने की।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में अगले साल 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने,पार्टी का सदस्यता, नवीकरण के कार्य को अभियान चलाकर 31 दिसम्बर 2024 तक पूरा करने, बिहार पार्टी का 85 वां स्थापना दिवस समारोह गांव गांव आयोजित करने और केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज करने का फैसला लिया गया। बैठक में किसानों, खेत मजदूर और ट्रेड यूनियन के द्वारा 26 नवम्बर को आयोजित चेतावनी रैली को समर्थन देने का निर्णय लिया गया। बैठक में बढ़ती महंगाई के खिलाफ, एंव राज्य में गिरती कानून व्यवस्था के विरोध में और बाढ़ पीड़ितों के सवालों पर प्रस्ताव पारित किए गए। पूरे देश में जनगणना के साथ साथ जातीय जनगणना कराने की मांग की गई। बाढ-सुखाड़ के स्थाई के निदान के लिए ठोस कदम उठाने और कोशी, कमला और बागमती नदी के उदगम स्थल पर बहुउद्देश्यीय हाई डैम निर्माण कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। बाढ़ पीड़ितों को 25 हजार रुपये सहायता देने और प्रति एकड़ 20 हजार रुपये फसल का मुआवजा देने की मांग की गई। बैठक का उदघाटन करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार सभी मोर्चे पर पूरी तरह विफल है। शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से 51 लोगों की मौत हो गई।उन्होंने कहा कि अगले साल 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी जाये। बिहार की सत्ता से जन विरोधी एनडीए सरकार को हटाना है। नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था चैपट हो गई है। सरकार सभी फैसले पूंजीपतियों के हित में लेती है। कॉरपोरेट घरानों की संपत्ति लगातर बढ़ती जा रही है जबकि गरीब और गरीब हो रहे हैं। ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2024 में भारत का स्थान 105 वां है। मोदी सरकार में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। दलितों, आदिवासियों, महिलाओं, पर हमले बढ़े हैं।

Advertisement

राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि बिहार में हत्या, लूट, अपराध की घटना लगातार बढ़ रही है। कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गई है। राज्य सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बढ़ते अपराध, महँगाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ व विभिन्न ज्वलंत सवालों को लेकर संघर्ष तेज करेगी।

Advertisement

Related posts

अग्निपथ/अग्निवीर योजना सेना में आई कैसे ? कौन लाया ? कब लाया ?

क्षेत्रीय दल की संकुचित विचारधारा देश के विकास में बाधक

एनएसयूआई ने पकौड़े तल कर मनाया बेरोज़गारी दिवस

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment