Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

हमारे ही सहयोग से बनेगी बिहार में अगली सरकार:कादरी

Patna:शरद पवार की एनसीपी बिहार में प्रीपेड मीटर, शराबबंदी एवं सर्वे के मुद्दा को नीतीश कुमार की सुशासन सम्पोषित सरकार के ताबूत का अंतिम कील साबित करने जा रही है।उपर्युक्त बातें बिहार प्रदेश नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार के प्रदेश संयोजक राहत कादरी ने प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक को संबोधित करते हुए कहा। बीरचंद पटेल पथ स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी जिलों के अध्यक्ष को संबोधित करते हुए श्री कादरी ने कहा कि एनसीपी शरदचंद्र पवार बिहार में एक सौ सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है और गठबंधन होने की स्थिति में भी इसका लाभ हमलोगों को मिलेगा। श्री कादरी ने इस अवसर पर करतल ध्वनि से संगठनात्मक प्रस्ताव, राजनीतिक प्रस्ताव, कृषि प्रस्ताव एवं आर्थिक प्रस्ताव पारित कराया। संचालन करते हुए प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता संजय केशरी ने कहा कि हमारे सहयोग से बिहार की अगली सरकार बनते ही एनसीपी शरदचंद्र पवार जबरन लगाए गए प्रीपेड मीटर को उखड़वाने का काम शुरू करेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष सह इनचार्ज एडमिनिस्ट्रेशन संजय चौधरी ने कहा कि शराबबंदी को शुरुआती दौर में हमलोगों ने भी नैतिक समर्थन दिया था लेकिन नीतीश कुमार शराबबंदी को अवैध धन उगाही का साधन बना दिया है जिससे जहरीली शराब पीकर लोग बैमौत मारे जा रहे हैं।

Advertisement

इस अवसर पर प्रदेश संयोजक राहत कादरी के नेतृत्व में मो० शहाबुद्दीन, मो० साहदुल्ला एवं प्रीति सिंह समेत दर्जनों नेता-कार्यकर्ता अन्य दलों से एनसीपी शरदचंद्र पवार में शामिल हुए जिसमें मो० शहाबुद्दीन को पटना महानगर का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्र देव दास, प्रदेश महासचिव जयप्रकाश राय, चंद्रभानु पासवान, राजकुमार, सुरेन्द्र पांडे, कोषाध्यक्ष सह प्रवक्ता जितेन्द्र पासवान, प्रदेश सचिव मो० आलम, बिलाल अहमद, अधिवक्ता अतुल कुमार सिंह, पटना ग्रामीण जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, नालंदा जिला अध्यक्ष राजकुमार पासवान, पूर्णिया जिला अध्यक्ष असलम आजाद सहित अनेकों नेता उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज से लड़ेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव

Nationalist Bharat Bureau

बिहार के लाल शुभम कुमार ने किया UPSC टॉप

Nationalist Bharat Bureau

Nehru Memorial Museum का नाम बदलने पर प्रियंका गांधी ने कहा:नेहरू की विरासत को आप कभी मिटा नहीं सकते

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment