बिहार की राजनीति में सिवान के शहाबुद्दीन परिवार की फिर से राजद में वापसी हो गई है। कभी लालू यादव के करीबी माने जाने वाले शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने रविवार को राजद की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर ओसामा और उनकी मां हिना शहाब लालू यादव से मिले, और लालू यादव ने उन्हें राजद की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। तेजस्वी ने इस पर कहा कि ओसामा के राजद में आने से सिवान के साथ-साथ पूरे बिहार में पार्टी को मजबूती मिलेगी।
शहाबुद्दीन ने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत लालू यादव के साथ की थी और विधायक व सांसद बने। उनके निधन के बाद, शहाबुद्दीन परिवार और लालू परिवार के बीच दूरियां बढ़ गई थीं। दिवंगत नेता की पत्नी हिना शहाब ने 2024 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा, लेकिन वह हार गईं। अब, ओसामा के राजद में शामिल होने का बड़ा कारण तेजस्वी यादव के साथ उनके अच्छे रिश्ते को माना जा रहा है। तेजस्वी और ओसामा का संबंध पहले से ही बेहतर रहा है, तेजस्वी ने ओसामा के निकाह में भी शिरकत की थी और समय-समय पर उनका समर्थन भी किया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हिना शहाब और ओसामा के साथ आने से पार्टी को न सिर्फ सिवान में बल्कि पूरे बिहार में मजबूती मिलेगी। सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के तीन साल बाद उनके बेटे ओसामा पहली बार सक्रिय राजनीति में कदम रख रहे हैं। माना जा रहा है कि ओसामा आगामी विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं और अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाएंगे।