Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

क्या तेजस्वी की पार्टी में मचने वाली है भगदड़ ! दिलीप जायसवाल के बयान से मिले संकेत

बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जल्द ही राजद में भगदड़ मचने वाली है और तेजस्वी यादव की पार्टी टूटने के कगार पर है। उन्होंने राजद नेताओं को इस बात की चिंता करने की सलाह दी है।

राजनीतिक आयोजन के तहत बीजेपी ने देशभर में लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया, जिसमें बिहार बीजेपी की ओर से भी यह दौड़ आयोजित की गई। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सैकड़ों लोगों के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय से दौड़ शुरू की। इस दौड़ का उद्देश्य सरदार पटेल के विचारों को याद करते हुए एकता का संदेश देना था।

Advertisement

इस दौरान दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती को सलाह भी दी। उन्होंने मीसा भारती के उस बयान का जवाब दिया जिसमें मीसा ने एनडीए की बैठक में बड़े नेताओं की गैर-मौजूदगी पर सवाल उठाया था। जायसवाल ने कहा कि मीसा भारती को शायद ‘बड़े नेता’ का सही मतलब नहीं पता है और राजद के नेतागिरी के कारण ही पार्टी कमजोर हुई है। एनडीए की बैठक में सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे, और मीसा को महागठबंधन में मचने वाली भगदड़ की चिंता करनी चाहिए।

इसके अलावा, पप्पू यादव को धमकी मिलने पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि वह ‘लुका-छुप्पी’ का खेल खेलने वाले लोगों पर कोई बयान नहीं देंगे। वहीं, झारखंड में 13 और 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के बीच सीधी टक्कर होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में लालू प्रसाद यादव के प्रचार के प्रभाव का अंदाजा चुनावी नतीजों से ही लगाया जा सकेगा।

Advertisement

Related posts

माले-एआइपीएफ-इंसाफ मंच की जांच टीम 19 जुलाई को करेगी फुलवारीशरीफ का दौरा

पटना पहुँचते ही गरजे आरसीपी सिंह,कहा:कार्यकर्ताओं से बात करके लूंगा कोई फ़ैसला

Nationalist Bharat Bureau

बिहार में बड़े पैमाने पर IAS और IPS का तबादला,देखिये कौन बना आपका DM,SP

Leave a Comment