Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

आयकर विभाग का एक्शन, CM सोरेन के निजी सचिव के ठिकानों पर छापेमारी

Ranchi:झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रांची में 7 और जमशेदपुर में कई स्थानों पर यह छापेमारी की जा रही है। इससे पहले, 14 अक्टूबर को जल जीवन मिशन में हुए घोटाले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, उनके निजी सचिव हरेंद्र सिंह और कई विभागीय इंजीनियरों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

आयकर विभाग की टीम रांची के अशोक नगर स्थित सुनील श्रीवास्तव के आवास पर भी छापेमारी कर रही है। सुनील श्रीवास्तव मुख्यमंत्री के निजी सचिव हैं, और इस कार्रवाई के दौरान अन्य कई ठिकानों को भी निशाना बनाया गया है।

Advertisement

### विधानसभा चुनाव की तारीखें
झारखंड में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। राज्य की 81 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण की 43 सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

इससे पहले, झारखंड में ईडी ने भी कई स्थानों पर छापेमारी की थी। रांची के रातू रोड स्थित इंद्रपुरी में विजय अग्रवाल नामक कारोबारी के घर और मोरहाबादी के हरिहर सिंह रोड स्थित एक अन्य घर पर भी छापा मारा गया था। ये छापेमारी जल जीवन मिशन में हुए घोटाले से जुड़ी थी, और ईडी ने रांची में 20 से अधिक ठिकानों पर रेड की थी। इस दौरान ईडी ने आईएएस अधिकारी मनीष रंजन, झारखंड सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर समेत कई इंजीनियरों के ठिकानों पर भी छापेमारी की।

Advertisement

### जल जीवन मिशन योजना
जल जीवन मिशन योजना को केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 में शुरू किया था। इस योजना का उद्देश्य हर घर तक सुरक्षित पेयजल पहुंचाना है। झारखंड में भी इस योजना के तहत नल कनेक्शन का कार्य शुरू किया गया। हेमंत सोरेन सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 34 लाख घरों तक नल के माध्यम से पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा था। फरवरी 2024 तक राज्य में 20 प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन लग चुके हैं।

Advertisement

Related posts

बिहार: हाथ-पैर फूलना मतलब समय पर दारू का न मिलना! सरकारी स्कूल में टीचर के ‘ज्ञान’ से हड़कंप

BJP-Congress: भाजपा ने राहुल गांधी को बताया ‘छोटा पोपट

Nationalist Bharat Bureau

मुखिया की पहल से अमीर गरीब की दूरियां खत्म हो गयीं,प्रेमी जोड़े का मुखिया ने कराया विवाह

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment