Nationalist Bharat
स्वास्थ्य

पटना की हवा जहरीली, एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 पार

Patna:जैसे ही ठंड की शुरुआत हुई है, बिहार के विभिन्न जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। राजधानी पटना के राजा बाजार क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 360 तक पहुंच चुका है, जबकि इको पार्क क्षेत्र में AQI 341 दर्ज किया गया है। सीमांचल के अररिया में AQI 295 और किशनगंज में 240 तक बढ़ गया है।भागलपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 236 दर्ज किया गया है। सहरसा में यह 227 तक पहुंच गया है। बिहारशरीफ और राजगीर की स्थिति भी चिंताजनक है, जहां AQI क्रमशः 252 और 278 पर है। मुजफ्फरपुर और छपरा में AQI 241 और 240 दर्ज किया गया, जबकि बेगूसराय में यह 205 तक पहुंच चुका है।

हवा में प्रदूषक कणों की मात्रा में इजाफा
पटना की हवा में पीएम 10 कण का स्तर मानक से चार गुना और पीएम 2.5 का स्तर मानक से तीन गुना अधिक हो गया है। ऐसे हालात सिर्फ पटना में ही नहीं बल्कि किशनगंज और अररिया जैसे जिलों में भी देखे जा रहे हैं। हवा में धूलकणों की बढ़ती मात्रा ने लोगों को जहरीली हवा में सांस लेने पर मजबूर कर दिया है।

(प्रतिकात्मक तस्वीर)

दमघोंटू हवा से बिगड़ रही है सेहत
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का दावा है कि वायु प्रदूषण पर जल्द ही काबू पाया जाएगा। लेकिन वास्तविकता यह है कि पटना सहित राज्य के कई जिले दमघोंटू हवा की चपेट में हैं। ठंड बढ़ने के साथ ही वायु प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।राजधानी पटना और आसपास के जिलों में ठंड के साथ प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ रहा है। जहरीली हवा की वजह से सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है।

Related posts

पटना : राज्य में प्लस पोलियो अभियान शुरू

Nationalist Bharat Bureau

देश में सर्वाधिक 29 प्रतिशत महिला पुलिसकर्मी बिहार में,महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा बदलाव

Nationalist Bharat Bureau

बिहार में चल रही लाठी-डंडे वाली सरकार:तेजस्वी यादव

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment