Nationalist Bharat
खेल समाचार

Women’s Hockey ACT: भारतीय टीम पहुंची फाइनल में,चीन के साथ होगा फाइनल

Women’s Hockey ACT:भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियाई महिला चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मंगलवार को खेले गए रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने जापान को 2-0 से हराकर अपनी जगह पक्की कर ली। अब बुधवार को फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला चीन से होगा।

मैच की शुरुआत में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाने का प्रयास किया। पहले दो क्वार्टर में भारतीय डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान को गोल करने से रोके रखा। जापान की गोलकीपर कुडो यू ने भी प्रभावशाली बचाव करते हुए भारतीय खिलाड़ियों को गोल करने का मौका नहीं दिया। हाफटाइम तक स्कोर 0-0 पर बना रहा।

तीसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं, जिससे मैच तनावपूर्ण स्थिति में पहुंच गया। चौथे क्वार्टर तक गोल न होने पर मुकाबला शूटआउट में जा सकता था। राजगीर के दर्शक भारतीय टीम का हौसला बढ़ाते रहे, जिससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बरकरार रहा।

मैच के चौथे और निर्णायक क्वार्टर में भारतीय टीम ने आक्रामक रुख अपनाया। 48वें मिनट में नवनीत कौर ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद 56वें मिनट में लालरेमसियामी ने सुनेलित टोप्पो के बेहतरीन पास पर गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया।

आखिरी मिनट में रोमांच चरम पर था, जब जापान को पेनल्टी कॉर्नर मिला। हालांकि, भारतीय गोलकीपर बिचू देवी ने बेहतरीन बचाव करते हुए जापान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और टीम की जीत सुनिश्चित की।

भारतीय टीम अब फाइनल में चीन से भिड़ेगी, जिसने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है।

Related posts

इरफान पठान की यह ट्वीट से नाराज हुए लोग, फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा

cradmin

बिहार में थाने से लेकर अंचल तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है:तेजस्वी यादव

Nationalist Bharat Bureau

क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी: IPL में इस बार देखने को मिलेंगे ये 6 बड़े बदलाव

cradmin

Leave a Comment