Nationalist Bharat
दुर्घटना

रुन्नीसैदपुर:हाइवे पर ट्रक -आटो की टक्कर में दस यात्री जख्मी

रुन्नीसैदपुर: गाढ़ा थाना क्षेत्र के गाढ़ा चौक के समीप एनएच -22 पर शनिवार को तेज रफ्तार एक ट्रक व आटो के बीच हुई सीधी टक्कर में आटो पर सवार दस यात्री जख्मी हो गए । सभी आटो सवार औराई थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव के रहने वाले हैं। सीतामढ़ी में आयोजित किसी पूजा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। गाढ़ा चौक के समीप सीतामढ़ी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार एक ट्रक, ट्रैक्टर को ओवरटेक कर सामने से आ रहे आटो से टकरा गई। ओवरटेक करने के दौरान पहले ट्रैक्टर को अपने चपेट में लिया फिर आटो से टक्कर हो गई। जिस कारण आटो हाइवे पर हीं पलट गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया । स्थानीय लोगों ने आटो में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला तथा एक एंबुलेंस में बैठाकरउन्हें रुन्नीसैदपुर सीएचसी की ओर रवाना किया। हालांकि,एंबुलेंस चालक उन्हें सीएचसी तक पहुंचाने की बजाए सीधे मुजफ्फरपुर ले गया। थानाध्यक्ष राकी कुमार ने इसकी पुष्टि करते बताया कि जख्मी लोगों में औराई थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी शिव पंडित,बच्चू पंडित, मालती देवी, हिमांशु कुमार, राधा कुमारी, मधुवाला कुमारी,सुमित ,लखींदर राय, पुकार दास व रंजीत दास शामिल हैं ।

Related posts

चमत्कार को नमस्कार! हाजीपुर गंगा में बही महिला मोकामा में जीवित मिली.हाजीपुर गंगा में बही महिला मोकामा में जीवित मिली

दीवार पर पेशाब करने से मना करने पर पड़ोसी ने की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

Nationalist Bharat Bureau

बिहार में सात दिनों के अंदर तीसरा पुल गिरा,मोतिहारी में निर्माणाधीन पुल ध्वस्त

Leave a Comment