नई दिल्ली। फेसबुक (Facebook) और वॉट्सऐप (Whatsapp) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने मेटा पर 213.1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह मामला वॉट्सऐप की 2021 में हुई प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट से जुड़ा हुआ है।
सीसीआई का कहना है कि मेटा ने 2021 में वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी को लागू करते समय अपनी ‘डोमिनेंट पोजीशन’ का गलत फायदा उठाया। इसके साथ ही, सीसीआई ने मेटा और वॉट्सऐप को कुछ सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया है और उन्हें ऐसी गतिविधियों को तुरंत रोकने का आदेश दिया है।
भारत में फेसबुक और वॉट्सऐप का संयुक्त यूजर बेस एक अरब से अधिक है, और वॉट्सऐप के अकेले 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। सीसीआई का यह आदेश मेटा के लिए उसके सबसे बड़े यूजर मार्केट में एक बड़ा झटका साबित हुआ है।

