Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

आम आदमी पार्टी ने मनाया 12वां स्थापना दिवस एवं संविधान दिवस

पटना:आज आम आदमी पार्टी बिहार ने पार्टी मुख्यालय में 12वें स्थापना दिवस एवं संविधान दिवस के अवसर पर केक काटकर उत्सव मनाया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश और प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा ने संयुक्त रूप से कहा, “26 नवंबर का दिन हमारे लिए बेहद खास है। यह न केवल आम आदमी पार्टी की स्थापना का दिन है, बल्कि संविधान दिवस भी है, जो हमें हमारे लोकतंत्र और संविधान की महानता की याद दिलाता है। हमारी पार्टी संविधान की मूल भावना – न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व – को अपने हर कदम में प्राथमिकता देती है।”उन्होंने आगे कहा, “आम आदमी पार्टी बिहार ने हमेशा जनता के अधिकारों, पारदर्शिता और जनसेवा को केंद्र में रखा है। हम जनता के सपनों को साकार करने और व्यवस्था परिवर्तन की अपनी प्रतिबद्धता को लेकर निरंतर काम कर रहे हैं।”

कार्यक्रम में पटना जिला प्रभारी पूर्वी विद्याभूषण शर्मा, विपिन सिन्हा उर्फ गुड्डू, युवा नेता लक्ष्मण यादव और वरिष्ठ नेता विमल जयसवाल सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।यह दिन न केवल पार्टी के इतिहास को याद करने का है, बल्कि आगे की राह तय करने और संविधान की मूल भावना को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेने का भी है।

Related posts

विधायक ने सरकार से वापस मांगा कोरोना राहत के नाम पर विधायक कोष से लिया गया 50 लाख रुपये

अमेरिका में भारतीय मूल की मनप्रीत मोनिका सिंह ने रचा इतिहास, पहली सिख महिला जज बनी

cradmin

जुड़ेगा भारत जितेगा इंडिया नारा नहीं भविष्य की आकाशवाणी है: डा0 अखिलेश

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment